क्राइम

UP-कानपुर में हंगामे के बाद लखनऊ में हाई अलर्ट, जुमे की नमाज को लेकर प्रदेशभर में सतर्कता

कानपुर में हुए हंगामे के बाद प्रदेशभर में हाई अलर्ट है। डीजीपी मुख्यालय ने जुमे की नमाज को लेकर पूरे प्रदेश में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि माहौल खराब करने वालों से सख्ती से निपटने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस धर्म गुरुओं से बात भी कर रही है और अराजकतत्वों पर नजर रख रही है। कोई भी गड़बड़ी करेगा उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

इसके तहत गुरुवार को जेसीपी कानून और व्यवस्था ने पुराने लखनऊ में पुलिस अधिकारियों के साथ पैदल मार्च किया। इस दौरान उन्होंने संवेदनशील क्षेत्रों का दौरा किया और सुरक्षा व्यवस्था परखी।

 इंटरनेट मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने गुरुवार को ड्रोन कैमरे के जरिये अलग-अलग स्थानों पर जांच की। इस दौरान मकानों की छतों का भी कैमरे की मदद से निरीक्षण किया गया।

इस दौरान आठ मकानों की छतों पर ईंट और मलबा पाया गया। पुलिस ने उन मकान मालिकों को नोटिस देकर उनसे जवाब मांगा है। शहर की 550 मस्जिदों के आसपास सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। अलग-अलग थानों में गुरुवार को धर्म गुरुओं के साथ पुलिस ने बैठक की। पुराने शहर को 37 सेक्टर में बांटा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button