Uttarakhand: क्रिसमस और नया साल…औली में गेस्ट हाउस फुल, होटलों में 60% बुकिंग, हर दिन बढ़ रहा रहा ग्राफ

औली में क्रिसमस और नए साल के जश्न के लिए पर्यटकों की भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। जिस तरह से यहां पर्यटक होटलों की बुकिंग करवा रहे हैं उससे उम्मीद है कि पर्यटक अच्छी तादात में यहां पहुंचेंगे।औली में गढ़वाल मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस पहले ही फुल हो चुके हैं। जीएमवीएन में 23 दिसंबर से तीन जनवरी तक बुकिंग हो गई है। निगम के यहां पर स्की रिजाॅर्ट, नंदा देवी और क्लाउड इन गेस्ट हाउस हैं और तीनों में करीब 300 पर्यटकों के रहने की क्षमता है। जीएमवीएन के ज्योतिर्मठ स्थित गेस्ट हाउसों में भी पर्यटकों ने बुकिंग करवानी शुरू कर दी है।वहीं औली में प्राइवेट होटलों की भी खूब भरमार है और यहां भी करीब 60 प्रतिशत तक बुकिंग आ चुकी है। औली में जीएमवीएन व निजी होटलों में एक हजार से अधिक लोगों के रहने की क्षमता है। इसके अलावा हट, टेंट भी है। वहीं औली से नीचे सुनील, टीवी टावर के पास भी अधिक संख्या में होटल हैं ऐसे में यहां अच्छी संख्या में पर्यटकों के पहुंचने की उम्मीद है।औली में पर्यटकों की भीड़ बढ़ने लगी है। हालांकि अभी यहां बर्फबारी नहीं हुई है लेकिन पर्यटक अधिक संख्या में पहुंच रहे हैं। रविवार को वीकेंड के कारण औली में सुबह से पर्यटकों के आने का सिलसिला बना रहा। हालांकि बर्फ नहीं होने से पर्यटक मायूस नजर आए। कई पर्यटक गोरसों तक भी पहुंच रहे हैं मगर वहां भी बर्फ नहीं है। पर्यटक औली में घुड़सवारी व चेयर लिफ्ट का आनंद ले रहे हैं। बंगलूरू से आई अनुष्का व हरियाणा के सौरभ का कहना है पहली बार औली आए हैं और यहां प्राकृतिक सुंदरता बहुत ही मनमोहक है। बर्फ होती तो और भी आनंद आता। मौसम बदला हुआ है तो बर्फबारी की उम्मीद भी बनी हुई है।




