Uttarakhand: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव; भाजपा ने पार्टी नेताओं को मैदान में उतारा, घोषित किए जिला प्रभारी

पंचायत चुनाव को लेकर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर सभी जिलों में चुनाव प्रभारी घोषित कर दिए गए हैं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ब्लॉक प्रमुख के पदों पर कब्जा जमाने के लिए भाजपा ने पार्टी नेताओं को भी मैदान में उतार दिया है। पार्टी के समर्थित प्रत्याशी के लिए चुनावी रणनीति बनाने के लिए पार्टी ने चुनाव प्रभारी तैनात कर दिए हैं।प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर सभी जिलों में चुनाव प्रभारी घोषित कर दिए गए हैं। उत्तरकाशी के नौगांव ब्लॉक प्रमुख के लिए डॉ. विजय बडोनी, पुरोला ब्लॉक के लिए सत्ये सिंह राणा, मोरी ब्लॉक के लिए नारायण सिंह चौहान, चिन्यालीसैंण के लिए जगत सिंह चौहान, भटवाड़ी के लिए राम सुंदर नौटियाल, डूंडा के लिए धन सिंह नेगी को प्रभारी बनाया गया है।चमोली में दसौली का प्रभारी राजकुमार पुरोहित को, पोखरी का हरक सिंह नेगी को, ज्योतिर्मठ का रामचंद्र गौड़ को, नंदा नगर का समीर मिश्रा को, नारायणबगड़ का रघुवीर सिंह बिष्ट को, थराली का गजेंद्र सिंह रावत को, देवल का विनोद नेगी को, गैरसैंण का कृष्ण मणि थपलियाल को, कर्णप्रयाग का विक्रम भंडारी को , अगस्त्यमुनि को रमेश गड़िया को, ऊखीमठ का वाचस्पति सेमवाल को, जखोली का रमेश मैखुरी को, भिलंगना का अतर सिंह तोमर को, कीर्तिनगर का विनोद रतूड़ी को, देवप्रयाग का जोत सिंह बिष्ट को, नरेंद्रनगर का रविंद्र राणा को, प्रतापनगर का महावीर सिंह रांगड़ को, जाखणीधार का सुभाष रमोला को, चंबा का दिनेश धने को, थौलधार का विनोद सुयाल को, जौनपुर का प्रभारी खेम सिंह चौहान को बनाया गया है।देहरादून में कालसी का प्रभारी दिगंबर नेगी नेगी को, चकराता का भुवन विक्रम डबराल को, विकासनगर का यशपाल नेगी को, सहसपुर का संजय गुप्ता को, रायपुर का ओमवीर राघव को, डोईवाला का नलिन भट्ट को, पौड़ी का ऋषि कंडवाल को, कोट का वीरेंद्र रावत को, क्लजीखाल का सुधीर जोशी को, खिर्सू का मीरा रतूड़ी को, थलीसैंण का सुषमा रावत को, पाबो का यशपाल बेनाम को, पोखड़ा का जगमोहन रावत को, एकेश्वर का विकास कुकरेती को, बीरोंखाल का गिरीश पैन्यूली को, यमकेश्वर का मुकेश कोली को, द्वारीखाल का शमशेर सिंह पुंडीर को, दुगड्डा का संदीप गुप्ता को, नैनीडांडा का महावीर कुकरेती को, जहरीखाल का उमेश त्रिपाठी को, रिखणीखाल का का प्रभारी राजेंद्र अन्थवाल को बनाया गया है।