दिनांक 8 जून 2022 बुधवार को देहरादून के अंदर जगह जगह सरकारी भूमि पर कब्जा करने की मंशा से मुसलमानों के द्वारा बनाई गई मजारों को हटाए जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी श्री आर राजेश कुमार जी को एक ज्ञापन प्रेषित किया गया जिसमें संगठन ने मांग की है कि देहरादून में विभिन्न स्थानों पर बनाई गई मजारों को यथाशीघ्र हटाया जाए अन्यथा वीर सावरकर संगठन उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा जिस पर जिलाधिकारी श्री आर राजेश कुमार जी ने आश्वासन दिया कि इस विषय पर अति शीघ्र कार्यवाही की जाएगी संगठन के अध्यक्ष कुलदीप स्वेडिया का कहना है कि मजारे बनाने के पीछे मुसलमानों की मंशा सिर्फ सरकारी भूमियों पर कब्जा करना है और यहां एक षड्यंत्र है जिसमें प्रशासन द्वारा भी अवैध मजारों पर बिजली के कनेक्शन इत्यादि दिए जा रहे हैं कार्यक्रम में उपस्थित कुलदीप स्वेडिया,अतुल धीमान, धनीराम सक्सेना, संजीव गोयल.बलवंत सिंह, सर्वेश त्रिपाठी, मुकेश बिष्ट, गौरव चौहान, प्रतीक गर्ग, हिमांशु डबराल, पुनीत कौशिक, राजेश कुमार, इंद्रजीत यादव, लवकुश गुप्ता, विनय सूरज, प्रदीप सिरोही, शुभम सिंह, विशाल कुमार, विवेक, अनिकेत नेगी, राजीव, मनोज आदि अनेक कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में उपस्थित थे