बदलते मौसम में बच्चों को निढाल कर रहा वारयल और डेंगू
मौसम में बदलाव के बाद भी डेंगू के मामले कम नहीं हो रहे हैं। उप जिला अस्पताल की ओपीडी में रोजाना करीब 30 बच्चे वायरल फीवर से ग्रस्त मिल रहे है। वहीं हर दिन दो से तीन बच्चों में डेंगू संक्रमण की पुष्टि भी हो रही है। डेंगू और वायरल संक्रमण से बचाव के लिए चिकित्सकों ने घर में साफ-सफाई के साथ बच्चों की खान-पान और दिनचर्या पर भी विशेष ध्यान देने की सलाह दी है।
उप जिला अस्पताल में अब तक 40 बच्चे डेंगू संक्रमित मिले हैं। हालांकि किसी भी बच्चे में डेंगू के गंभीर लक्षण नहीं मिले हैं। अधिकांश बच्चे ओपीडी में ठीक हो गए। अब सुबह शाम की ठंड हो गई है। लेकिन मौसम परिवर्तन के बाद भी डेंगू के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं।
हर दिन दो-तीन बच्चों की डेंगू की एलाइजा जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। ओपीडी में अब भी सबसे अधिक मामले वायरल फीवर के हैं। ओपीडी में रोजाना करीब 40 बुखार के मामले आ रहे हैं। इनमें से 30 वायरल फीवर से ग्रस्त पाए जा रहे हैं।
वरिष्ठ पैथोलॉजिस्ट डॉ. राजेंद्र शर्मा ने बताया कि एलाइजा जांच में अब तक 40 बच्चे डेंगू पॉजिटिव मिले हैं। बताया कि हर दिन दो से तीन बच्चे डेंगू संक्रमित मिल रहे हैं।