पहले चरण का मतदान शुरू, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया मतदान

उत्तराखंड के 12 जिलों में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान आज बृहस्पतिवार को होगा। 26 लाख से अधिक मतदाता 17,829 प्रत्याशियों के भाग्य को फैसला करेंगे।
धारी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय मटियाल बूथ पर लोकतंत्र का जश्न मनाया जा रहा है। सुबह से ही बूथों पर मतदाताओं की लंबी लंबी कतार देखने को मिल रही है।
ओखलकांडा, धारी, रामगढ़ और बेतालघाट में चुनाव शुरू
नैनीताल जिले में बृहस्पतिवार को ओखलकांडा, धारी, रामगढ़ और बेतालघाट ब्लॉक में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव शुरू हो गया है। सुबह 8 बजे से मतदान की प्रक्रिया मतदान केंद्रों में शुरू हो चुकी है। धारी ब्लॉक के पहाड़पानी स्थित मतदान केंद्रों में मतदाता मतदान करने के लिए पहुंचने लगे हैं। वहीं ओखलकांडा, बेतालघाट और रामगढ़ में भी मतदान शुरू हो गया है। चारों ब्लॉकों में 1,39,032 मतदाता ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य और ग्राम पंचायत सदस्य के 1051 प्रत्याशियों को मतदान करेंगे।
उत्तराखंड के 12 जिलों में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान आज होगा। 26 लाख से अधिक मतदाता 17,829 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। गढ़वाल मंडल के छह जिलों के 26 और कुमाऊं मंडल के छह जिलों के 23 विकासखंडों में पहले चरण का मतदान होगा।