इंटेलीजेंस ब्यूरो में निकलीं भर्तियां, जानें कहां और कैसे करें आवेदन

इंटेलीजेंस ब्यूरो में एसीआईओ-II और तकनीकी पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इंटेलीजेंस ब्यूरो की तरफ से सहायक केंद्रीय खुफिया अधिकारी ग्रेड II और तकनीकी पदों पर भर्ती के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया आज यानी 23 दिसंबर 2023 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने और शुल्क भुगतान की आखिरी तारीख 12 जनवरी 2024 तक है। ई चालान के जरिए ऑफलाइन पेमेंट करने की आखिरी तारीख 16 जनवरी 2024 तक है।
IB ACIO Recruitment आयुसीमा
आईबी एसीआईओ II/टेक्नोलॉजी पद पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए। एमएचए आईबी एसीआईओ II/टेक्नोलॉजी भर्ती परीक्षा 2023-2024 के तहत आयु में अतिरिक्त छूट दी जाएगी।
IB ACIO रिक्तियों का विवरण
इंटेलीजेंस ब्यूरो में एसीआईओ-II और तकनीकी पदों पर 226 रिक्तियां जारी की गई हैं। रिक्तियों का विवरण आप नीचे देख सकते हैं-
- कंप्यूटर विज्ञान एवं सूचना प्रौद्योगिकी 79 पद
- इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार 147 पद
IB ACIO 2023 आवेदन शुल्क
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये, जबकि एससी/एसटी/ओएच उम्मीदवारों और सभी श्रेणी की महिलाओं को 100 रुपये का भुगतान करना होगा। परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग / ई चालान मोड के माध्यम से करना होगा।