फंदे पर झूला युवक: जिंदगी ने तीन मौके दिए…लेकिन वह नहीं माना, CCTV में कैद घटना; इस वजह से परेशान था दीपक
रुद्रपुर में पुरानी कारों की खरीद-बिक्री की दुकान का कर्मचारी फंदे पर झूल गया। यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हुई है।
रुद्रपुर में पुरानी कारों की खरीद-बिक्री की दुकान का कर्मचारी फंदे पर झूल गया। यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हुई है। फुटेज में वह 15 मिनट तक आत्महत्या का प्रयास करते दिख रहा है। तीन प्रयासों में नाकाम होने के बाद भी उसका मन नहीं बदला और अंत में वह फंदे पर झूल ही गया और अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी।
रामपुर जिले के थाना खजूरिया स्थित ग्राम पदपुर निवासी दीपक कुमार (22) अपने बड़े भाई मुकेश कुमार के साथ प्रीत विहार में रहता था। वह छह महीने से बालाजी द्वार के पास स्थित काका कार बाजार में काम कर रहा था। रोजाना की तरह ही उसने शुक्रवार सुबह भी दुकान खोली। कुछ देर बाद जब कर्मचारी दुकान पर पहुंचे तो वह मफलर के फंदे पर लटका मिला।
सूचना पर आदर्श काॅलोनी चौकी प्रभारी होशियार सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने दुकान के कर्मचारियों से मामले की जानकारी ली और शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हुई है। बताया कि दुकान में लगे सीसीटीवी की फुटेज में वह मफलर का फंदा बनाते और फिर उसे दुकान की छत पर लगे लोहे के पाइप पर बांधता दिख रहा है। पाइप तक पहुंचने के लिए उसने लकड़ी की टेबल पर प्लास्टिक का स्टूल रखा था। तीन बार वह स्टूल पर चढ़ा था लेकिन कभी फंदा छोटा तो कभी बड़ा हो रहा था। चौथी बार में मुठ्ठियां भींचकर वह फंदे पर लटक गया। ब्यूरो
आंखों की रोशनी कम होने से था परेशान
दीपक के भाई मुकेश ने पुलिस को बताया कि दुकान में काम करने से पहले दीपक सिडकुल की एक कंपनी में नौकरी करता था। उसकी आंखों की रोशनी कम हो रही थी। इसको लेकर वह कुछ महीनों से तनाव में था। पुलिस के अनुसार वह अक्सर आंखों की रोशनी बढ़ाने के वीडियो देखा करता था। उसकी तीन बहनें हैं।