अब तक खाते में नहीं आया पैसा तो तुरंत कर लें ये काम,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त किसानों के खाते में 17 अक्टूबर को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से ट्रांसफर की। किसानों के खाते में 16 हजार करोड़ रुपये की राशि भेजी जा चुकी है। ज्यादातर लोगों के खाते में पीएम किसान योजना का पैसा आ चुका है। हालांकि अब भी बहुत से किसान ऐसे हैं जिनकी शिकायत है कि उनके बैंक खाते में पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त का पैसा नहीं आया है।
अगर आपके खाते में अब तक पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) का पैसा नहीं आया है तो परेशान होने की जरूरत नहीं। कुछ आसान उपायों से आप यह पता लगा सकते हैं कि आपको 12वीं किस्त की राशि क्यों नहीं मिली है। कारण पता चला जाए तो फिर आप संबंधित अधिकारियों के पास जाकर इस बात की शिकायत कर सकते हैं।
PM Kisan Yojana के लिए आवेदन करते वक्त जिन लोगों ने बैंक खाता, आधार नंबर और खतौनी आदि की सही जानकारी दी है, उनके खाते में पैसा आ चुका है। अगर फॉर्म भरते समय आपसे कोई गलती हुई है तो आपके पैसे अटक सकते हैं। इसके अलावा जिन लोगों ने गलत जानकारी देकर पिछली किस्त के पैसे हासिल किए हैं, उनके साथ इस बार सख्ती बरती गई है और ऐसे लोगों के नाम पीएम किसान की लाभार्थी सूची से काट दिए गए हैं।
- पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर फॉर्मर कॉर्नर के नीचे Beneficiary Status पर क्लिक करें।
- एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
- राज्य, जिला, ब्लॉक और गांव का नाम आदि सभी जानकारियां भरें।
- अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें।
- कैप्चा कोड एंटर करें।
- Get Data पर क्लिक करते ही आपके स्टेटस की पूरी इनफार्मेशन आपको मिल जाएगी।