आज दिनांक 17/05/2023 को दर्शानी गेट एक निजी होटल में पलटन बाज़ार से कोतवाली एवं नीचे दर्शानी गेट तक की सड़क निर्माण कार्य की बैठक हुई
आज दिनांक 17/05/2023 को दर्शानी गेट एक निजी होटल में पलटन बाज़ार से कोतवाली एवं नीचे दर्शानी गेट तक की सड़क निर्माण कार्य की बैठक हुई जिसमे राजपुर विधायक खजान दास, भाजपा नेता अनिल गोयल, दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज मैसोंन संरक्षक विजय बग्गा एवं स्मार्ट सिटी और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी भी मौजूद रहे इस बैठक में सड़क तोड़कर बनाने और ना तोड़कर बनाने पर चर्चा हुई जिसमे व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज मैसोंन द्वारा जनप्रतिनिधियों के सामने अपनी बात रखते हुए कहा कि पूरी सड़क को ना तोड़ा जाये बल्कि सिर्फ़ जिन दुकानदारों की दुकानों में बरसात के समय पानी जाने की समस्या आ रही है केवल उसी जायज़ा लेकर ठीक किया जाये ताकि बरसात के समय उनकी दुकानों में पानी ना घुसे बाक़ी पूरी सड़क तोढ़ कर बनाने की जो बात है उससे केवल व्यापारी वर्ग को नुक़सान के इलावा कुछ हाथ नहीं आएगा क्यूँ सड़क खुदने की वजह से जो परेशानिया व्यापारियों को झेलनी पड़ेगी उसे व्यापारी वर्ग पिछले 4 साल से झेल रहा और आगे व्यापारी की इस्तिथि ऐसी नहीं है कि अब 2 साल के लिए दुबारा वो उसी इस्तिथि में आ जाये हमारा कहना है कि किसी कारण से पानी दुकानों में घुस रहा है उसकी जाँच पड़ताल की जाये और पानी ना घुसे किसी दुकान में ऐसा कार्य पीडब्ल्यूडी द्वारा कर दिया जाये और वहाँ बैठे एक आध व्यापारी द्वारा ये भी कहा गया कि सड़क खोदकर बनायी जाये सड़क को पहले खोदा जाये उसके बाद सड़क बनायी जाये वहाँ मौजूद व्यापारियों द्वारा एक सुर में कहा गया की सड़क खोदना आसान नहीं है अगर सड़क खुदेगी तो इससे दुबारा 2 साल तक कार्य नहीं निमटा सकते इसलिए व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज मैसोन और वहाँ मौजूद व्यापारियों ने कहा की व्यापारिक हिट में जो निर्णय माननीय विधायक ख़ज़ान दास ने बैठक के अंत में लिया की जहां ज़रूरत है वहीं सड़क को मरम्मत किया जाएगा पूरी सड़क नहीं खोदी जाएगी इस पर पंकज मैसोंन और सभी व्यापारियों द्वारा सहमति दर्ज की गई। इस अवसर पर महामंत्री पंकज डिढ़ान, संयोजक सुरेश कपूर, संयोजक मोहित भटनागर, महामंत्री दिव्य सेठी, सह कोषाध्यक्ष रजत गुप्ता, सदस्य राजीव रस्तोगी, सदस्य रिंकी वीर, सदस्य मयंक गुप्ता अन्य कई व्यापारी गण मौजूद रहे।
धन्यवाद
दिव्य सेठी
युवा महामंत्री
दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मण्डल