आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर भीड़ नियंत्रित करने के लिए प्लेटफार्म टिकट की बिक्री बंद
दीपावली के बाद अब छठ पूजा पर अपने-अपने गांव जाने के लिए बस अड्डों व रेलवे स्टेशनों पर लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है। यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने पहले से ही सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। रेलवे ने त्योहार के लिए विशेष ट्रेनें भी चलाई हैं। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए रेलवे पुलिस के अधिकारियों को इसकी जिम्मेदारी सौंप दी गई है।
उधर, आनंद विहार रेलवे स्टेशन के वाणिज्य निरीक्षक (सीएमआइ) प्रहलाद सिंह ने बताया कि हमने भीड़ को रोकने के लिए प्लेटफार्म टिकट बंद कर दिया है। इससे यात्रियों को छोड़ने आने वाले लोग प्लेटफार्म तक नहीं आ पाएंगे। उन्होंने बताया कि छठ पूजा के लिए बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे विभाग ने नियमित रेलगाड़ियों की संख्या बढ़ा दी है और त्योहार विशेष ट्रेन भी चला दी हैं।
उत्तर रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, अभी विशेष रेलगाड़ियों की संख्या सात है। आवश्यकता पड़ने पर इनकी संख्या को भी बढ़ा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि त्योहार को लेकर हम पूर्वांचल की ओर जाने वाली गाड़ियों को प्राथमिकता दे रहे हैं, ताकि यात्री समय से अपने घर पहुंच सकें।
रेलवे विभाग ने यात्रियों की सुविधा के लिए अस्थायी प्रतीक्षालय, आरक्षण काउंटर, सहायता केंद्र, स्वास्थ्य जांच केंद्र और टिकट बुकिंग केंद्र खोल गए हैं।
दिल्ली से बिहार, झारखंड व पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में जाने वाली नियमित रेल और छठ पूजा के तहत चलाई जा रही विशेष रेलगाड़ियों की व्यवस्था देखने के लिए रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति के मंडल सदस्य आनंद त्रिवेदी ने बुधवार को आनंद विहार रेलवे स्टेशन का दौरा किया।
Jagran