उत्तराखंड में आपातकालीन सेवा 108 एंबुलेंस ने कसी कमर,
Holi 2023 होली के अवसर पर प्रदेशभर में जगह-जगह 108 एंबुलेंस मुस्तैद रहेगी। किसी भी तरह की आपात परिस्थिति से निपटने को सभी कार्मिक ड्यूटी पर तत्पर रहेंगे। मुख्यालय समेत जिलों में तैनात सभी कार्मिकों का अवकाश निरस्त कर दिया गया है।
होली के देखते हुए आपातकालीन सेवा 108 एंबुलेंस ने भी कमर कस ली है। होली के अवसर पर प्रदेशभर में जगह-जगह 108 एंबुलेंस मुस्तैद रहेगी। इस संदर्भ में सोमवार को आपातकालीन सेवा का संचालन करने वाली कंपनी के महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट) अनिल शर्मा की अध्यक्षता में देहरादून मुख्यालय में बैठक आयोजित हुई।
उन्होंने तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों व कार्मिकों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। कहा कि होली के मद्देनजर सभी 108 एंबुलेंस को हाई अलर्ट पर रखा जाए। किसी भी तरह की आपात परिस्थिति से निपटने को सभी कार्मिक ड्यूटी पर तत्पर रहेंगे। मुख्यालय समेत जिलों में तैनात सभी कार्मिकों का अवकाश निरस्त कर दिया गया है।