उत्तराखंड विधानसभा में भर्ती सियासी दलों के नेताओं के रिश्तेदारों की सूची सोशल मीडिया में वायरल
उत्तराखंड में भर्तियों को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार खुलासे होते जा रहे हैं। मंगलवार को सोशल मीडिया में करीब 90 नामों की सूची वायरल हो गई, जो कि अब तक विधानसभा में नेताओं के रिश्तेदारों की सूची है, जिन्होंने नौकरी हासिल की है। वायरल सूची में भाजपा, कांग्रेस और यूकेडी नेताओं के रिश्तेदारों के नाम होने का दावा किया गया है। इस नई सूची से उत्तराखंड की सियासत में भूचाल आना तय है।
उत्तराखंड विधानसभा में 22 साल में अब तक हुई भर्तियों को लेकर भाजपा, कांग्रेस अब तक आमने सामने नजर आ रही थी। पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने भाजपा शासन काल में हुई नियुक्तियों पर सवाल उठाए तो बदले में भाजपा की ओर से गोविंद सिंह कुंजवाल के शासनकाल में लगे उनके रिश्तेदारों की सूची वायरल की गई। इस बीच स्पीकर रह चुके प्रेमचंद अग्रवाल ने सभी नियुक्तियों को जायज ठहरा दिया तो गोविंद सिंह कुंजवाल को ये बात मानने में कोई झिझक नहीं हुई कि उन्होंने अपने रिश्तेदारों को नौकरी दी है। उलटा कुंजवाल ने अब तक के सभी मुख्यमंत्रियों और सरकारों पर नियुक्तियों को लेकर सवाल खड़े कर दिए। इस बीच मंगलवार को सोशल मीडिया में एक नई लिस्ट वायरल हो गई, जिसमें भाजपा, कांग्रेस और यूकेडी के नेताओं के नाम भी शामिल हैं। इस लिस्ट में दावा किया जा रहा है कि कितने कब और किस नेता के रिश्तेदार को नौकरियां दी गई है। हालांकि सोशल मीडिया में इस सूची को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। कुछ नामों पर सोशल मीडिया के जरिए आपत्ति भी दर्ज कराई जा रही है। हालांकि अभी तक किसी सियासी दल की ओर से इस पर अभी कोई सार्वजनिक बयान भी नहीं आया है।