भारत में सब्जी बेचती नजर आई रशियन लड़की, वीडियो देख हैरान हो जाएंगे आप
विदेशियों को भारतीय कल्चर और यहां की खूबसूरती हमेशा से खींचती आई है। भारत घूमना कई विदेशी सैलानियों का सपना होता है। विदेशी लोग अक्सर भारतीय सड़कों पर तरह-तरह के स्ट्रीट फूड चखते और खाते भी नजर आते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एक रशियन लड़की भारतीय सड़क पर आलू और प्याज बेचते हुए नजर आ रही है।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि रशियन लड़की मैरी एक सब्जी वाले से सब्जी बेचने की इच्छा जताती है। रशियन लड़की बेहद विनम्र और सुंदर रूसी लहजे में सब्जी वाले को नमस्ते कहकर सब्जी बेचने के लिए पूछती है। उसके बाद रशियन लड़की मैरी फिल्म ‘वेलकम’ के नाना पाटेकर स्टाइल में आलू ले लो, कांदा लेलो बोलती हुई सब्जी बेचती नजर आती है।
मैरी सब्जी के ठेले पर आने वाले ग्राहकों से बड़े प्यार से उनका नाम पूछ कर उन्हें सब्जी देती भी नजर आती हैं। सब्जी के ठेले का विक्रेता मैरी को फिल्म ‘वेलकम’ का एक डायलॉग भी सिखाता है, ‘सुबह से न एक आलू बिका है, और न बिका है आधा कांदा’। जिसे सीखने की रशियन लड़की पूरी कोशिश भी करती है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो को खुद उस रशियन लड़की मैरी ने अपने इंस्टाग्राम अंकाउट पर शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए मैरी ने सब्जी बेचते हुए अपने पूरे दिन के अनुभव को भी शेयर किया है। ‘नमस्ते दोस्तो बाज़ार एक अव्यवस्थित स्थान है जहां चारों ओर लोग दौड़ रहे हैं, कारों का हॉर्न बजा रहे हैं और कभी-कभी गाय रास्ता रोक देती है। मैं सौदेबाजी के खेल में माहिर हूं क्या मुझे सब्जियां बेचने के लिए इंस्टाग्राम छोड़ देना चाहिए?
रशियन लड़की मैरी का ये वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने कमेंट सेक्शन में बाढ़ ला दी है। एक ने कहा, ‘आप एक ही दिल कितनी बार जीतेंगी। वही एक अन्य ने मजाक में कहा ‘कोई उससे शादी करेगा क्या उसे भारत बहुत पसंद है’।