देश विदेश
भीषण लू की चपेट में दिल्ली, यूपी और राजस्थान समेत देश के कई राज्य, जारी हुआ अलर्ट; जानिए कब से है मौसम में परिवर्तन के आसार
मौसम विभाग के वरिष्ठ विज्ञानी ने कहा कि सामान्य तौर पर बात करें तो पंजाब हरियाणा राजस्थान मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश सहित उत्तर पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में कल भीषण गर्मी की स्थिति रही। विदर्भ में भी लू की स्थिति भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने भीषण लू (Heat Wave) की चेतावनी जारी करते हुए रविवार को उत्तर-पश्चिम भारत के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है। इसमें राजस्थान के लिए रविवार को रेड अलर्ट भी शामिल है। मौसम विभाग के एक वरिष्ठ विज्ञानी नरेश कुमार ने कहा कि हमने राजस्थान के लिए भीषण गर्मी और सोमवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसी तरह हमने पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश और दिल्ली के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है।