सड़क चौड़ीकरण की जद में 20 जर्जर भवन, बढ़ी चुनौती
तीन मीटर से ज्यादा हिस्सा तोड़ा जाना है इन भवनों का -भवनों की हालत ऐसी कि जरा सा भी टूटे तो पूरा गिरने की संभावना माई सिटी रिपोर्टर देहरादून। नए आढ़त बाजार के प्रोजेक्ट पर काम तेज होने के साथ पुराने आढ़त बाजार की सड़क चौड़ीकरण की प्रक्रिया भी तेज हो गई है।
लोक निर्माण विभाग सड़क चौड़ीकरण के लिए डीपीआर तैयार कर रहा है। हालांकि, चौड़ीकरण की जद में 20 ऐसे भवन आ रहे हैं। जिनकी हालत ठीक नहीं है। अगर इनके कुछ हिस्से को तोड़ा जाता है तो पूरे भवन के गिरने की संभावना है। एमडीडीए अब इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए रणनीति बना रहा है।
अधिकारियों के अनुसार सर्वे में यह बात सामने आई है कि सहारनपुर चौक से गांधी रोड तक 20 पुराने भवन ऐसे हैं जो सड़क चौड़ीकरण की जद में आ रहे हैं। इन भवनों का अगला हिस्सा तीन मीटर से ज्यादा टूटेगा। यह भवन कागजों में जर्जर भवनों की श्रेणी में बेशक दर्ज नहीं हैं लेकिन इनकी मौजूदा हालत ठीक नहीं है। इससे एमडीडीए के अधिकारियों की चुनौती भी बढ़ गई है।
डीएम लेंगी इनामुल्लाह बिल्डिंग के बाशिंदों की बैठक डीएम सोनिका ने कहा कि इनामुल्लाह बिल्डिंग के लोगों को एक दो दिन में बातचीत के लिए बुलाया जाएगा। किसी की कोई समस्या है तो प्रशासनिक स्तर पर उसका निराकरण कराया जाएगा।
अब तक का अपडेट –
-नया आढ़त बाजार बनाने पर बनी सहमति
-पटेलनगर थाने के पीछे आढ़त बाजार बनाने का प्रस्ताव एमडीडीए में पास
-एमडीडीए ने नए आढ़त बाजार के लिए बजट का प्रावधान किया
-सहारनपुर चौक से गांधी रोड तक सड़क चौड़ीकरण के लिए सर्वे पूरा
-सहारनपुर चौक से गांधी रोड तक सड़क चौड़ीकरण की बन रही डीपीआर
-नई आढ़त मंडी निर्माण के लिए लेआउट बनाने का काम कर रहा एमडीडीए