सर्द मौसम में भी हार नहीं मान रहा मच्छर,
सर्द होते मौसम में भी मच्छर हार नहीं मान रहा है। प्रदेश में अब भी बड़ी संख्या में डेंगू के मामले आ रहे हैं। सोमवार को भी 30 लोग में डेंगू की पुष्टि हुई है। इनमें सबसे ज्यादा दस मामले नैनीताल जिले में आए हैं। वहीं, देहरादून में नौ, ऊधमसिंह नगर में सात व पौड़ी गढ़वाल में भी चार मामले मिले हैं।
डेंगू की रोकथाम व बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग के अभी तक के सभी इंतजाम नाकाफी ही साबित हुए हैं। यह बात अलग है कि विभागीय अधिकारी हर अंतराल बाद दावा करते रहे हैं कि डेंगू से निपटने के लिए पूरा अमला मुस्तैद है। हर रोज एक नहीं, बल्कि डेंगू के अनेक नए मामले सामने आ रहे हैं।
मौसम में ठंडक की दस्तक के बाद भी मच्छर की सक्रियता बरकरार है। प्रदेश में अभी तक डेंगू के 1910 मामले आ चुके हैं। जिनमें सबसे ज्यादा 1307 मामले देहरादून जनपद में आए हैं। हरिद्वार में 269, पौड़ी गढ़वाल में 166, नैनीताल में 97, टिहरी गढ़वाल में 42 व ऊधमसिंह नगर में 29 मामले आ चुके हैं।
राज्य में कोरोना का प्रभाव अब कम है। सोमवार को प्रदेश में कोरोना के छह नए मामले आए हैं। नैनीताल में तीन, ऊधमसिंह नगर में दो और अल्मोड़ा में एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। देहरादून सहित दस जनपदों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं मिला है। वहीं, दो मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।
कोरोना संक्रमण दर एक प्रतिशत रही है। राज्य में फिलहाल कोरोना के 61 सक्रिय मामले हैं। नैनीताल में सबसे ज्यादा 21, देहरादून में 16 व हरिद्वार में दस सक्रिय मामले हैं। बागेश्वर व टिहरी गढ़वाल में अभी कोई सक्रिय मामला नहीं है।