हर वर्ष झंडेजी के आरोहण के समय होता है ‘चमत्कार’,
देहरादून के संस्थापक श्री गुरु राम राय जी महाराज का हुआ था जन्म सिखों के सातवें गुरु श्री गुरु हरराय के बड़े पुत्र श्री गुरु राम राय जी महाराज ने वर्ष 1676 में दून में डेरा डाला था।
इन दिनों देहरादून में ऐतिहासिक झंडेजी मेला चल रहा है। जिसमें देश विदेश से श्रद्धालु दरबार साहिब में मत्था टेकने पहुंच रहे हैं। देहरादून शहर की स्थापना से इस मेले का गहरा संबंध है। वहीं मेले के पहले दिन झंडेजी के आरोहण के समय आसमान में चमत्कार होता दिखाई देता है
देहरादून के संस्थापक श्री गुरु राम राय जी महाराज का हुआ था जन्म सिखों के सातवें गुरु श्री गुरु हरराय के बड़े पुत्र श्री गुरु राम राय जी महाराज ने वर्ष 1676 में दून में डेरा डाला था। उन्हें ही देहरादून का संस्थापक माना जाता है।
श्री गुरु राम राय जी महाराज का जन्म वर्ष 1646 में पंजाब के होशियारपुर जिले के कीरतपुर में होली के पांचवें दिन (चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की पंचमी को) हुआ था। इसीलिए दरबार साहिब में हर साल इस दिन झंडेजी के आरोहण के साथ मेला लगता है। श्री गुरु राम राय ने ही लोक कल्याण के लिए यहां विशाल ध्वज (झंडेजी) को स्थापित किया था।