उत्तराखण्ड समानता पार्टी के युवा प्रकोष्ठ के प्रभारी राजेंद्र कुकरेती के नेतृत्व में उत्तराखण्ड समानता पार्टी ने अंकिता भंडारी की आत्मा.की शांति के लिए शत्रुघन घाट मुनि की रेती में गंगा में दीपदान किया, पार्टी कार्यकर्ताओं ने 2 मिनट का मौन रख कर अंकिता भंडारी को श्रद्धांजलि अर्पित की । सभा को संबोधित करते हुए राजेंद्र प्रसाद कुकरेती ने कहा है कि अंकिता भंडारी हत्याकांड व राज्य में भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच होनी चाहिए। दीपदान करने वालों में एलपी रतूड़ी- चीफ कोऑर्डिनेटर , श्रीमती मधु कुकरेती- कोषाध्यक्ष, जेपी कुकरेती- सलाहकार, शक्ति सिंह राणा- सह संगठन सचिव, केपी जोशी, केएन जोशी,महेंद्र सिंह रावत, कमला देवी रतूड़ी, ललित मोहन जखमोला, निर्मल,आकाश, सुमित, सौरव, अनुराग, सचिन, बॉबी, अनमोल आदि लोग उपस्थित रहे।
मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहा कांड की 28 वीं बरसी के अवसर पर उत्तराखंड समानता पार्टी ने शहीद स्मारक, देहरादून में शहीदों को नमन कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। 2 अक्टूबर 19 94 के दिन उत्तर प्रदेश की पुलिस द्वारा किए गए गोलीकांड में 7 आंदोलनकारियों की जान चली गई और डेढ़ दर्जन लोग जख्मी हो गए थे।।यह वो दौर था जब आंदोलनकारी उत्तर प्रदेश से अलग पहाड़ी राज्य की मांग कर रहे थे। इस गोलीकांड को याद कर लोग आज भी सहम जाते है।
उत्तराखंड समानता पार्टी चाहती है कि उत्तराखंड शहीदों के सपनों पर खरा उतरे।
राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव
उत्तराखण्ड समानता पार्टी