आज विजयदशमी पर घोषित होगी बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि
विजयदशमी पर्व पर उद्धव जी और कुबेर जी के पांडुकेश्वर के योग ध्यान बदरी मंदिर प्रस्थान और आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी के नृसिंह मंदिर जोशीमठ जाने का कार्यक्रम निर्धारित होगा।
बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद होने की तिथि बुधवार (आज) विजयदशमी पर्व पर घोषित होगी। साथ ही अगले साल यात्रा के दौरान भंडार सेवा के लिए हक हकूकधारियों को पगड़ी भी भेंट की जाएगी।
बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि विजयदशमी पर्व पर उद्धव जी और कुबेर जी के पांडुकेश्वर के योग ध्यान बदरी मंदिर प्रस्थान और आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी के नृसिंह मंदिर जोशीमठ जाने का कार्यक्रम निर्धारित होगा। कार्यक्रम में बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय, उपाध्यक्ष किशोर पंवार, रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी, धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहेंगे।
हरिद्वार में राही होटल, रेलवे स्टेशन, चमोली में पाखी, बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब, गोविंदघाट, जोशीमठ, ऋषिकेश, रुद्रप्रयाग में सोनप्रयाग, फाटा, गौरीकुंड, जानकी चट्टी, हिना, गंगोत्री, यमुनोत्री, दोबाटा में पंजीकरण केंद्र बनाए गए हैं।