इस तरह अपने सगे-संबंधियों को दें भाई दूज पर्व की शुभकामना
आज यानि 26 अक्टूबर के दिन भाई दूज का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। भाई दूज पर्व को भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक माना जाता है। मान्यताओं के अनुसार इस दिन पूजा-पाठ करने से व्यक्ति को विशेष लाभ मिलता है और उनके जीवन में खुशियां आती हैं।
भाई दूज के दिन बहनें अपने भाइयों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें तिलक लगाती हैं और उनकी आरती उतारती हैं। वहीं भाई अपनी बहन की रक्षा का वचन देता है और कुछ खास चीज उपहार के रूप में प्रदान करता है। ऐसे में इस खास अवसर की शुरुआत कुछ खास संदेशों से जरूर होनी चाहिए।
1. दीप है जगमगाते, झूम रहा संसार
सूरज की किरणें, खुशियों की फुहार
कहना चाहते हैं हम, फिर से एक बार,
मुबारक हो आपको, भाई दूज का त्यौहार
2. प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ,
जो दुआ मांगो उसे तुम हमेशा पाओ,
भाई दूज के त्यौहार है, भईया जल्दी आओ,
अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ,