एडु किड्स अकैडमी के सौजन्य से शिशु एवं बाल रोग चिकित्सा का शिविर का आयोजन
एडु किड्स अकैडमी एवं जगतबंधु सेवा ट्रस्ट के सौजन्य से निशुल्क शिशु एवं बाल रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन एडु किड्स एकेडमी चंद्रबनी में किया गया l जिसमें बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अंकुश गुप्ता के द्वारा बच्चों की जांच कर निशुल्क परामर्श दिया गया l शिविर में स्कूल के साथ-साथ चंद्रबनी के क्षेत्र वासियों के द्वारा भी शिविर का लाभ उठाया गया l शिविर में 165 बच्चों का निशुल्क जांच कि गयी एवं साथ में आए माता-पिता को परामर्श दिया गया l स्कूल प्रधानाचार्य सुशीला संनवार के द्वारा बताया गया कि समय समय पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होता रहता है एवं क्षेत्रवासियों को स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी देना इत्यादि सेवाओं से क्षेत्रवासियों को लाभान्वित करते रहते हैं l जगतबंधु सेवा ट्रस्ट के वेलफेयर डायरेक्टर दिलीप कुमार शर्मा, सुनील शाह एवं स्कूल डायरेक्टर श्रीं बहादुर संनवार के द्वारा डॉ अंकुर गुप्ता को सेवा संकल्प अवार्ड से भी सम्मानित किया गया l डॉक्टर के द्वारा सभी क्षेत्रवासियों को बच्चों में लगने वाली मौसम संबंधी बीमारियों के विषय में जागरूक किया एवं जांच कर उन्हें निशुल्क परामर्श भी दिया गया l