उत्तराखंड
गौचर कमेडा के पास बद्रीनाथ हाइवे 70 मीटर बहने से पूरी तरह हुआ बाधित

गौचर कमेडा के पास बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग टूटा आवाजाही पूरी तरह बाधित।।
पहाड़ से मलबा आने से 70 मीटर टूटी सड़क।।
सम्बन्धित विभाग और कार्यदायी संस्था द्वारा सड़क मार्ग सुचारू करने में जुटा।।
सड़क मार्ग को जल्द से जल्द बहाल करने की कवायत में जुटा प्रशासन।।
दो से तीन दिनों तक बद्रीनाथ धाम जाने वाले यात्रियों तक पहुंचाई जा रही जानकारी।।
बद्रीनाथ धाम की तरफ जाने वाले यात्रियों के दो से तीन दिन गौचर कमेडा रुट पर न जाने की अपील।।