चकराता रोड एवं जोगीवाला पर दुकानों के आगे स्मार्ट सिटी द्वारा इतने बड़े बड़े गड्ढे खोद दिये है जिससे आम जन, ग्राहक और दुकान स्वामी तीनों के आगे विकट समस्या उत्पन्न हो गई हैं।
आज दिनांक 24/05/2023 को दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मण्डल के महामंत्री पंकज डिढ़ान को व्हाट्सएप पर फोटो भेजकर एवं दूरभाष पर बात कर अवगत करवाया की चकराता रोड पर स्मार्ट सिटी द्वारा जो कार्य चल रहा है उससे व्यापारियों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं चकराता रोड के व्यापारियों का कहना है की जिस प्रकार से दुकानों के आगे बड़े बड़े नाले खोद दिये गये है उससे व्यापारी का व्यापार पूरी तरह से चौपट हो गया है और तो और जहां दुकानों के आगे थोड़ी बहुत पार्किंग की व्यवस्था थी उन्होंने गड्डो का विकराल रूप ले लिया है अगर गलती से ग्राहक अपनी गाड़ी गड्डों के आगे सड़क पर लगा दे तो उस गाड़ी का चालान एवम क्लैंप पुलिस द्वारा तुरंत कारवाही कर लगा दिया जाता है चकराता रोड के व्यापारी इस समय भारी संकट से जूझ रहे है इस पर उन्होंने व्यापार मंडल के महामंत्री पंकज डिढ़ान को दूरभाष पर अपनी आप बीती बतायी।
जिस पर *महामंत्री द्वारा तुरंत व्यापार मण्डल अध्यक्ष पंकज मैसोंन से दूरभाष पर इस बारे में बात की गई जिस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए अध्यक्ष महोदय द्वारा तुरंत मुख्यालय में कार्यकारिणी की बैठक आहूत कर इस विषय को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए कहा कि यही समस्या जोगीवाला के दुकानदारों द्वारा भी पत्र लिखकर हमारे संज्ञान में लायी गई है व्यापार मण्डल अध्यक्ष पंकज मैसोंन द्वारा इस पर कड़ा निर्णय लेने की बात कही गई क्योंकि ऐसी ही कुछ समस्याएँ जोगीवाला व्यापारियों को भी आये दिन हो रही है ट्रैफिक पुलिस द्वारा डिवाइडर को 5 फुट सीधे हाथ की दुकानों की साइड सरका दिया गया और गाड़ियों का चालान और क्लैंप लगाना आम हो चुका है ग्राहकों को परेशान किया जा रहा है ऐसे में व्यापारी अपना घर बार कैसे चलाये अगर इस पर शासन प्रशासन द्वारा जल्द ही रोक ना लगायी गई तो व्यापारी सड़क पर उतरकर शासन प्रशासन का विरोध करेगा। इस बैठक में संरक्षक सुशील अग्रवाल, संरक्षक रवि मल्होत्रा, महामंत्री पंकज डिढ़ान, युवा महामंत्री दिव्य सेठी, तपोवन संयोजक भुवन पालीवाल, चकराता रोड संयोजक अमरजीत सिंह कुकरेजा (चिट्टे वीर ) जोगीवाला संयोजक अनिल सुदी, प्रेमनगर संयोजक पुनीत सहगल, संयोजक सुमित कोहली मौजूद रहे।
धन्यवाद
दिव्य सेठी
युवा महामंत्री
दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मण्डल