चटख धूप खिलने से चढ़ने लगा पारा दो दिन की राहत के बाद मौसम के तेवर फिर तल्ख
उत्तराखंड में दो दिन की राहत के बाद मौसम के तेवर फिर तल्ख होने लगे हैं। हालांकि, पर्वतीय इलाकों में बादल मंडरा रहे हैं, मगर मैदानी इलाकों में चटख धूप खिलने से पारा फिर चढऩे लगा है। इससे गर्मी और उमस महसूस की जा रही है।प्रदेश में मंगलवार और बुधवार को मौसम के बदले मिजाज के बीच बारिश और ओलावृष्टि हुई।इससे तापमान में गिरावट आने से कुछ राहत मिली। हालांकि, इस दौरान मैदानों में तेज हवा ने दुश्वारी भी बढ़ाई। गुरुवार को दिनभर देहरादून समेत तमाम मैदानी इलाकों में आसमान साफ रहा और चटख धूप खिली, जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में बादल मंडराते रहे।मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, शुक्रवार को प्रदेश में पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं गरज के साथ बौछारें पडऩे और आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है। मैदानों में मौसम शुष्क रहेगा।
गर्मी के साथ ही दून में पानी की किल्लत भी बढ़ गई है। कहीं लो प्रेशर तो कहीं आपूर्ति पूर्णतया बाधित। निर्माण कार्यों के चलते कई जगह पेयजल लाइन आए दिन क्षतिग्रस्त हो रही हैं, तो कहीं नलकूप की मोटर खराब होने से पानी का संकट पैदा हो गया है। खुड़बुड़ा क्षेत्र में तीन दिन से लोग पानी को तरस रहे हैं। प्रेमनगर के मोहनपुर क्षेत्र में एक सप्ताह से पेयजल किल्लत बनी हुई है। क्षेत्रवासियों का आरोप है कि शिकायत के बावजूद जिम्मेदार विभाग सुध लेने को राजी नहीं।