जनपद दून की सभी सड़कों के चौड़ीकरण कार्यो के साथ साथ चौराहों को भी चौडा कराके यहां पर स्ट्रीटलाइटें तथा पैदल यात्रियों के लिए पेडेस्ट्रियन लाइटें लगाए जाने की मांग करते
जनपद दून की सभी सड़कों के चौड़ीकरण कार्यो के साथ साथ चौराहों को भी चौडा कराके यहां पर स्ट्रीटलाइटें तथा पैदल यात्रियों के लिए पेडेस्ट्रियन लाइटें लगाए जाने की मांग करते हुए संयुक्तनागरिकसंगठन के महासचिव सुशील त्यागी ने मुख्यमंत्री मुख्य सचिव तथा पीडब्लूडी सचिव पंकज पांडेय को मांग पत्र भेजा है।बताया गया है की स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत वर्ष 2041 तक राजधानी को यातायात उन्मुख विकास का जामा पहनाया जा रहा है।इस योजना को शुरू हुए 5 साल हो गए हैं परंतु सड़कों पर निर्बाध यातायात मे गतिरोध का कारण बने सभी बॉटल नेक अभी तक भी न खोले जाने और संकीर्ण चौराहों के कारण आमजनों के लिए यह योजना हसीन ख्वाब ही बनकर रह गई है।दुख व्यक्त करते हुए कहा गया है कि राज्य मे विगत 2 वर्षों में हुए 830 सड़क हादसों में 242 मौतें हुई है और 616 घायल हुए हैं।दून के हरिद्वार बाईपास पर विगत माहो में ही 2 महिलाओं की यू-टर्न लेते हुए हुई मौते भी हमसब के लिए गंभीर चिन्ता का विषय है।उल्लेख किया गया है की सड़क हादसो के कारणों में से एक सड़कों का तथा चौराहों का स्मार्ट ना होना,सभी चौराहों पर ट्रैफिक तथा पेडेस्ट्रियन लाइटों का ना होना भी रहा है।चौराहों पर पूर्णतया जेबरा क्रॉसिंग नहीं है,ना ही पैदल यात्रियों को सड़क पार करने के लिए सबवे तथा आधुनिक पैदल यात्री सिग्नल है जो ट्रैफिक सिग्नल के साथ मिलकर सुरक्षित आवागमन हेतु मार्गदर्शन का काम करे।हबड़-तबड़ मे चौराहों पर पैदल यात्रियो का अनियंत्रित आवागमन हमारी कुव्यवस्थाओ का जीवंत प्रमाण है और सचिवालय मै बैठे शासन के करणाधार अधिकारियो और जिम्मेदार मंत्रीयो- संत्रीयो को इस दुर्दशा का आभास होना चाहिए,तभी आपेक्षित सुधार सम्भव है।अन्यथा सबका साथ,सबका विकास,सबका विश्वास की अवधारणा एक जुमले से अधिक साबित नही हो सकेगी।पत्र के अन्त मे अनुरोध किया गया है कि जनहित में वाहन चालकों तथा पैदल यात्रियों की सुविधा हेतु सभी चौराहों को पुनर्व्यवस्थित करते हुए स्ट्रीट तथा पेडेस्ट्रियन लाइटें लगवाने तथा इनके 24 घंटे कार्यरत रहने की जिम्मेदारी संभालने हेतु स्मार्ट सिटी अधिकारियों को निर्देश जारी किये जाये।
प्रेषक:-सुशील त्यागी, महासचिव संयुक्त नागरिक संगठन देहरादून