Uncategorized
डाकपत्थर के जाखन में भूधसाव,9 मकान क्षतिग्रस्त पुलिस प्रशासन परिवारों को कर रहा सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट
देहरादून से बड़ी खबर….
विकासनगर डाकपत्थर के पास स्थित जाखन गांव में हो रहे भूधसाव से हरकत में प्रशासन।।
भूधसाव की वजह से 9 मकान और 7 गौशालए क्षतिग्रस्त।।
मौके पर पहुंचा जिला प्रशासन के अधिकारी और देहरादून SSP।।
भूधसाव की वजह से
क्षतिग्रस्त भवनों में रहने वाले परिवारों को किया जा रहा सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट।।
सुरक्षा के मद्देनजर एम्बुलेंस सेवा,PWD और पुलिस के साथ ही विधुत विभाग की टीमें मौजूद।।
हिमाचल शिमला में हुई भूधसाव कि घटना के बाद देहरादून प्रशासन भी संवेदनशील।।
डाकपत्थर के पास स्थित मदरसू जाखन गाँव का है मामला।।