उत्तराखंड में बदली राजनीतिक परिस्थितियों के बीच सत्ताधारी दल भाजपा के कुछ विधायकों की लाटरी खुल सकती है। जिस तरह के आसार बन रहे हैं, उसे देखते हुए मंत्रिमंडल से दो-तीन मंत्रियों की छुट्टी होने की चर्चा है।
ऐसे में माना जा रहा है कि नवरात्र के बाद धामी मंत्रिमंडल का विस्तार और फेरबदल, दोनों एक साथ होंगे। इसमें मंत्री पद की आस लगाए बैठे पार्टी के वरिष्ठ विधायकों को जगह मिल सकती है।u
विधानसभा के भर्ती प्रकरण से भाजपा असहज हुई। पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व इस पर लगातार नजर बनाए हुए है। माना जा रहा है कि इस प्रकरण के आलोक में पार्टी नेतृत्व कोई निर्णय ले सकता है। यही नहीं, एक मंत्री स्वास्थ्य समस्या से जूझ रहे हैं, तो एक अन्य को बदले जाने की लंबे समय से चर्चा इंटरनेट मीडिया में है। इन बातों को लेकर भी पार्टी हाईकमान ने फीडबैक लिया है।