पेट्रोल के दामों में आठ रुपये से ज्यादा की कटौती से जनता को राहत
देहरादून– केंद्र सरकार ने शनिवार को पेट्रोल पर लगने वाले उत्पाद शुल्क में आठ रुपये और डीजल में पर छह रुपये की कटौती की घोषणा की। इसके बाद उत्तराखंड की राजधानी में देहरादून में पेट्रोल 8.51 रुपये और डीजल 7.08 रुपये सस्ता हो गया है।
सोमवार को कीमतों में कोई बदलाव नहीं
राज्य में सबसे सस्ता पेट्रोल रुड़की में और सबसे महंगा पेट्रोल पिथौरागढ़ में मिल रहा है।
पेट्रोल और डीजल पर राहत दे सकती है उत्तराखंड सरकार
शानिवार को केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर आठ रुपये और डीजल पर छह रुपये एक्साइज ड्यूटी घटा दी है। इससे पेट्रोल और डीजल के लगातार बढ़ रही कीमत पर अंकुश लग गया है।
शहर-पेट्रोल, डीजल
देहरादून- 95.22 – 90.26
ऋषिकेश – 94.92 – 89.98
हरिद्वार – 94.47 – 89.58
रुड़की – 94.35 – 89.46
नई टिहरी- 96.07 – 90.99
कोटद्वार- 95.30 – 90.39
नैनीताल – 95.12 – 90.06
पिथौरागढ़ – 97.12 – 91.96
हर सुबह छह बजे बदलती हैं तेल की कीमतें
कीमतों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन व अन्य चीजें जोड़ने के बाद दाम तय होते हैं। पेट्रोल पंप चलाने वाले खुदरा कीमतों पर ग्राहकों को करों और अपना मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल देते हैं।