उत्तराखंड
प्रदेश भर में मनाया गया हरेला पर्व स्वच्छ पर्यावण का दिया संदेश
देहरादून की पुलिस लाइन में SSP दलीप सिंह कुँवर सहित अन्य अधिकारियों ने मनाया हरेला।।
पुलिस लाइन परिसर में ही पौधे लगा कर स्वच्छ पर्यवारण का दिया संदेश।।
तो ऊधमसिंहनगर में भी कप्तान मंजुनाथ टीसी और एसपी सिटी मनोज कत्याल ने लगाए पौधे।।
पौड़ी में भी दिखा हरेला का असर एसएसपी श्वेता चौबे ने किया पौधरोपण।।
अधिकारियों के साथ ही थाना कोतवाली सहित तमाम दफ्तरों में हरेला पर्व पर वृक्षारोपण।।