यूपी के सरकारी विभागों में विभिन्न पदों पर 86 हजार नौकरियां देने जा रही योगी सरकार
86 हजार सरकारी नौकरियां देने की प्रक्रिया शुरू करने जा रही है। यूपी विधानसभा में बजट सत्र के दौरान श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने शुक्रवार को बताया कि योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में जहां अब तक 18,000 लोगों को सरकारी नौकरियां मिल चुकी हैं, वहीं 86,000 नौकरियां उपलब्ध कराने के लिए प्रक्रिया जारी है। समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार की ओर से संतोषजनक जवाब न मिलने पर विरोधस्वरूप शुक्रवार को विधान सभा से बहिर्गमन किया।
इस पर श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने विभाग में पंजीकृत बेरोजगारों की संख्या बताई। उन्होंने कहा कि विभाग का सरकारी नौकरियां दिलाने से कोई लेना-देना नहीं है।
संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि योगी सरकार के पिछले पांच वर्ष के कार्यकाल में 4.5 लाख लोग सरकारी नौकरियां पा चुके हैं। वहीं 3742 रोजगार मेलों के माध्यम से 5,74,587 लोगों को निजी क्षेत्र में रोजगार मिला है।