सड़कों पर जाम की जड़ तलाशेगी टीम
उम्मीद है जल्द ही दून की यातायात व्यवस्था पटरी पर आ जाएगी। मुख्य सचिव के निर्देश पर परिवहन विभाग ने 10 अधिकारियों की एक टीम गठित की है। यह टीम दून के 10 अलगअलग स्थानों पर यातायात व्यवस्था का अध्ययन करेगी और समस्याओं के निस्तारण के लिए सुझाव देगी। आरटीओ (प्रशासन) सुनील शर्माने बताया कि इस संबंध में मसूरी देहरादून
विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) के सचिव को भी पत्र भेज दिया है। एमडीडीए इस पूरे प्रोजेक्ट में नोडल एजेंसी जें के रूप में कार्य करेगा। बता दें कि पिछले दिनों मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने तमाम विभागों के अधिकारियों की बैठक ली थी। मुख्य सचिव ने दून में यातायात अव्यवस्था पर कड़ी नाराजगी जताते हुए एमडीडीए, परिवहन विभाग, पीडब्ल्यूडी, नगर निगम,
पुलिस प्रशासन समेत तमाम विभागों के अधिकारियों की एक संयुक्त कमेटी गठित कर जाम का अध्ययन करने और उसके सुधार के लिए कदम उठाने के निर्देश दिए थे।
आरटीओ (प्रशासन) सुनील कुमार शर्माने बताया कि उक्त निर्देशों के तहत परिवहन विभाग की टीम अर्बन मोबिलिटी प्लान और अर्बन पब्लिक ट्रां सपोर्ट प्लान का मसौदा तैयार करने में अपना सहयोग देंगे।इन सड़कों पर किया जाएगा अध्ययन अर्बन मोबिलिटी प्लान के तहत राजधानी की मोहब्बेवाला से राजपुर, धूलकोट से कुंवावाला, ट्रां सपोर्टनगर से गढ़ी कैंट, आईएसबीटी चौक से रिस्पना पुल, लालपुर से कारगी चौक, तीन नंबर पुलिया से एयरपोर्ट तक, सहस्रधारा क्रॉसिंग से आईटी पार्क तक, महाराणा प्रताप चौक से बड़ोवाला चौक तक, रायपुर से कुठालगेट होते हुए डायवर्जन तक, ब्रह्म कमल चौक से आईटी पार्क तक और शिमला बाईपास चौक से बड़ोवाला चौक तक की सड़कों पर यातायात का अध्ययन किया जाना है।