सफाई को लेकर व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज मैसोन द्वारा मेल को सौंपा गया ज्ञापन
आज दिनांक 22/02/2023 को माननीय मेयर सुनील उनियाल गामा को दून वैली महानगर उष्योग व्यापार मण्डल अध्यक्ष पंकज मैसोन एवं स्थानीय व्यापारियों द्वारा गांधी कांपलेक्स तहसील के आगे नगर निगम एवं स्थानीय लोगो के द्वारा कूड़ा डाला जा रहा है। जबकि अभी कुछ समय पहले मेयर सुनील उनियाल गामा और माननीय विधायक राजपुर रोड श्री खजान दास द्वारा राजीव गांधी कंपलेक्स के आगे से क्यारिया हटा करके वहां पर सीढ़ियों का निर्माण कराया गया था ताकि वहां पर साफ़ सफाई भी बनी रहे और किसी प्रकार की गंदगी न फैले और सीढ़ियों का सौंदर्य करण अभी बाकी है। दोनों जनप्रतिनिधों द्वारा यह आश्वासन भी दिया गया था कि इस जगह का सौंदर्य करण जल्द से जल्द किया जाएगा। परंतु अभी तक इसका सौंदर्य-करण नहीं हुआ बल्कि इसके उल्ट वहा पर कूड़ा करकट डाल कर कूड़ा घर बना दिया गया है जबकि आप द्वारा वहां पर एक स्मार्ट पानी की मशीन एवं स्मार्ट टॉयलेट का निर्माण किया गया था जिससे वहां आने जाने वाले ग्राहकों को सुविधा मिल सके वहां पर साफ सुथरी व्यवस्था बन सके। परंतु इसके उलट वहां सड़क पर कूड़ा डाल कर स्मार्ट पानी की टंकी एवं स्मार्ट टॉयलेट को भी गंदा किया जा रहा है ।
कांपलेक्स के दुकानदार एवं वहां से आने जाने वाले ग्राहकों को कूड़े की बदबू एवं वहां फैली गंदगी से बहुत ज्यादा परेशानीयो का सामना करना पड़ रहा है।
कृपया कांप्लेक्स के दुकानदार एवं कॉन्प्लेक्स के सामने के दुकानदारों को इस विकट समस्या से निजात दिलाने की कृपा करे और साथ ही सीढ़ियों के सौंदर्य-करण का कार्य भी जल्द से जल्द शुरू कराने की कृपा करे । माननीय मेयर सुनील उनियाल गामा द्वारा आश्वस्त करवाया गया की जल्द जी समस्या से आप सभी व्यापारी भाइयों को निजात दिलवाई जाएगी। इस अवसर पर संयोजक केवल कुमार, सदस्य राजेश सिंह, संयोजक जसपाल छाबरा, महामंत्री पंकज दिदान, संरक्षक रवि मल्होत्रा, युवा महामंत्री दिव्य सेठी, सदस्य विवेक सिंहल एनी कई व्यापारी गण मौजूद रहे।
धन्यवाद्
पंकज मैसोन (अध्यक्ष )
दून वैली महानगर उधोग व्यापार मंडल
देहरादून