सिद्धू मूसेवाला की हत्या से फिल्म इंडस्ट्री में दौड़ी शोक की लहर, रणवीर सिंह, विक्की कौशल और निमरत कौर समेत इन सेलेब्स ने व्यक्त की संवेदना
पंजाबी सिंगर और कांग्रेस के नेता सिद्धू मूसेवाला की रविवार को पंजाब मानसा जिले में अज्ञात लोगों ने दिनदहाड़े ताबतोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी है। सिंगर की मौत की खबरों के बाद से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके चाहने वाले और बॉलीवुड सेलेब्स अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट साझा कर सिद्धू मूसेवाल को याद कर रहे हैं।
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर ने रैपर-सिंगर को याद करते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट साझा कर लिखा, बेहद चौंकाने और दुखी करने वाली न्यूज….. एक ऐसे प्रतिभाशाली युवा के जीवन का बहुत ही जल्द अंत हो गया, जो दुखद है। मैं परिवार को प्रति अपनी संत्वना व्यक्त करता हूं और प्रार्थना करता हूं।सिंगर, संगीतकार और कंपोजर सलीम मर्चेंट ने पंजाबी गायक की हत्या पर दुख जताते हुए लिखा, मैं सिद्धू मूसेवाला की हत्या की खबर से स्तब्ध और दुखी हूं… सिद्धू एक रत्न थे…. हमारा गान जल्द ही रिलीज होने वाला था…. ये अविश्वसनीय है। वहीं, एक्ट्रेस ज़रीन खान ने लिखा, ये पूरी तरह से विनाशकारी और चौंकाने वाला है।