उतराखंड मे घसयारी कल्याण योजना में घसियारी मातृशक्ति की उपेक्षा पर क्षोभ व्यक्त कर जोशीमठ हेलंग में घसियारी महिलाओं के उत्पीड़न पर जांच कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग
उतराखंड मे घसयारी कल्याण योजना में घसियारी मातृशक्ति की उपेक्षा पर क्षोभ व्यक्त कर जोशीमठ हेलंग में घसियारी महिलाओं के उत्पीड़न पर जांच कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए संयुक्तनागरिकसंगठन के सुशील त्यागी ने मुख्यमंत्री धामी को ज्ञापन भेजा है।ज्ञापन मे बताया गया है की पहाड़ निवासी मातृशक्ति की सुविधाओं के लिए पशु पालन हेतु पशु चारा सस्ती दरों पर उपलब्ध कराकर उनके कंधों का बोझ खत्म करने हेतु घस्यारी कल्याण योजना शुरू की गई थी। परंतु यह असफल हो रही है। जोशीमठ हेलंग में घस्यारी महिलाओं की पीठ पर लदे घास के बोझ को जबरन छीनकर इन से बदसलूकी कर इनका उत्पीड़न किए जाने की घटना पर हम गहरा दुख व्यक्त करते हुए कह है की ये शर्मनाक घटना योजना की असफलता का जीवंत उदाहरण है।उन्होने मांग है की इस योजना मे कार्मिकों, अधिकारियों की व्यक्तिगत जिम्मेदारी नियत कर इसे व्यापक रूप से धरातल पर उतारने के लिए डेयरी विभाग को आदेश निर्गत किये जाए।इसकी प्रत्येक गाँव के स्तर पर कार्यान्वयन तथा लाभारथियो की आनलाईन नियमित समीक्षा भी हो। साथ ही घस्यारी मातृशक्ति की बेज्जती करने वाले दोषियों पर जांच कराकर कठोर कार्यवाही भी की जाए ताकि भविष्य में घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो।ज्ञापन की प्रति बीपुरूषोत्तमसचिव,डेयरीविकास,उत्तराखंड,देहरादून को भी भेजी गयी है। प्रेषक सुशील त्यागी सचिव संयुक्तनागरिकसंगठन देहरादून