दून संस्कृति ने आज जी एम एस रोड स्थित होटल कमला पैलेस में लोहड़ी एवम् गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया
दून संस्कृति ने आज जी एम एस रोड स्थित होटल कमला पैलेस में लोहड़ी एवम् गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुवात मुख्य अतिथि डॉ प्राची चंद्रा कंडवाल, समाजसेवी, डायरेक्टर डॉ रमा गोयल, अध्यक्ष कल्पना अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात की।
अतिथि देवो भव की भावना से अतिथियों का स्वागत पौधा देकर, पटका एवम् माला पहनाकर स्वागत किया। डा रमा गोयल ने सभी का स्वागत किया। नव वर्ष, लोहड़ी, संक्रांति, गणतंत्र दिवस एवम् बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी।
मुख्य अतिथि डॉ प्राची चंद्रा कंडवाल जी ने बहुत सुंदर कविता पाठ किया।
रिम्मी, गुलशन सरीन, कल्पना, आंचल, दीपा, सोनिका , रुचि एवम् दया बिस्ट जी ने पंजाबी गिद्दा की प्रस्तुति दी। सुमन जैन एवम् गुलशन जी ने पंजाबी स्किट किया। दीक्षा साहनी ने नृत्य किया। अनीता गुप्ता ने बहुत सुंदर प्रस्तुति दी। सभी प्रतिभागियों को रमा गोयल एवम् कल्पना अग्रवाल ने गिफ्ट दिए।