उत्तराखंड
बिजली के रेट में आठ फीसदी बढ़ोत्तरी के प्रस्ताव का व्यापारियों
ऊर्जा निगम की ओर से बिजली की दरों में आठ फीसदी की बढ़ोतरी करने के प्रस्ताव का व्यापारियों ने विरोध किया है। कहा कि इसका सीधा असर व्यापार पर पड़ेगा। उन्होंने इस प्रस्ताव को वापस लेने की मांग की है।
कांग्रेस महानगर व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुनील कुमार बांगा ने कहा कि एक साल में पहले ही तीन बार बिजली की दरें बढ़ चुकी हैं। अब चौथी बार बिजली की दरों को बढ़ाने की कोशिश की जा रही है। कोरोना के चलते पहले ही व्यापारी अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। बिजली की दरें बढ़ती हैं तो परेशानी और बढ़ जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि जल्द ही इस प्रस्ताव को वापस नहीं लिया गया तो आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान व्यापारी शेखर कपूर, राम कपूर, अजीत सिंह, परवीन बांगा, राहुल कुमार, सुरेश गुप्ता, मनोज मेहंदी आदि मौजूद रहे।