उत्तराखंड
राजधानी के मोहब्बेवाल में दर्दनाक हादसा एक कि मौत
देहरादून के मोहब्बेवाल चौक के पास हुआ दर्दनाक हादसा।।
दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की हुई मौत।।
यूटूर्न लेते वख्त एक ट्रक ने दूसरे ट्रक में मारी जबरदस्त टक्कर।।
पुलिस के मुताबिक ट्रक की चपेट में आई 4 स्कूटी और एक कार।।
तो वही स्कूटी पर सवार व्यक्ति की ट्रक की चपेट में आने से मौत।।
कंवाली रोड के गांधीग्राम का निवासी बताया जा रहा मृतक अभय कुमार।।
मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने दुर्घटनाग्रष्त ट्रक को हटा सुचारू करवाया मार्ग।।
पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र के मोहब्बेवाल चौक की घटना।।