Tehri News: नहाते समय भिलंगना नदी में बहा युवक, तलाश में जुटी एसडीआरएफ, नहीं लगा कोई सुराग

युवक दोस्ताें के साथ नदी में नहाने गया था। नदी में नहाते समय अचानक पैर फिसलने से वह नदी की तेज धार में बह गय।टिहरी में मंगलवार को भिलंगना नदी में नहाते समय एक युवक नदी की तेज धारा में बह गया। युवक की तलाश में एसडीआरएफ और पुलिस ने नदी में सर्च अभियान भी चलाया, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया। थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि चांजी मल्ली गांव निवासी तीन युवक दोपहर के समय सेमली बैंड के समीप भिलंगना नदी में नहाने गए थे। दोपहर तीन बजे के लगभग दो युवकों ने फोन कर सूचना दी की उनका एक साथी नदी में बह गया है। सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और वहां सर्च अभियान चलाया।पूछताछ में युवकों ने बताया कि उनके साथ सचिन रावत (25) पुत्र महेंद्र सिंह नदी में नहा रहा था अचानक पैर फिसलने से वह नदी की तेज धार में बह गय। इस घटना की सूचना पर युवक की परिजन भी मौके पर पहुंचे। पूछताछ में परिजनों ने बताया कि सचिन बंगलूरू होटल में नौकरी करता था और कुछ दिनों पहले ही छुट्टी पर गांव आया हुआ था।