ट्रेड अपरेंटिस के 800 से ज्यादा पदों पर आवेदन करने का आखिरी मौका, फटाफट करें अप्लाई
वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड में ट्रेड अपरेंटिस के पदों पर बंपर भर्ती चल रही है। इस भर्ती के लिए अप्लाई करने का आज आखिरी मौका है। आवेदन प्रक्रिया 1 सितंबर से चल रही है, जिसका आज आखिरी दिन है। इच्छुक उम्मीदवार आज रह हाल में आधिकारिक वेबसाइट – westerncoal.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर दें।
WCL Recruitment 2023: ट्रेड अपरेंटिस के 800 से ज्यादा पदों पर आवेदन करने का आखिरी मौका, फटाफट करें अप्लाई
जॉब्स डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Sat, 16 Sep 2023 09:07 AM IST
सार
3960 Followersसरकारी नौकरियां
WCL Recruitment 2023: वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड में ट्रेड अपरेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने का आज आखिरी दिन है। इच्छुक उम्मीदवार आज हर हाल में इसके लिए आवेदन कर दें। आवेदन से जुड़ी विस्तृत जानकारी नीचे पढ़ें।
WCL Recruitment 2023 – फोटो : Social Media
1
विस्तारFollow Us
WCL Recruitment 2023: वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड में ट्रेड अपरेंटिस के पदों पर बंपर भर्ती चल रही है। इस भर्ती के लिए अप्लाई करने का आज आखिरी मौका है। आवेदन प्रक्रिया 1 सितंबर से चल रही है, जिसका आज आखिरी दिन है। इच्छुक उम्मीदवार आज रह हाल में आधिकारिक वेबसाइट – westerncoal.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर दें।
आज आवेदन की अंतिम तिथि
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 875 अपरेंटिस के पदों को भरा जाएगा। इनमें से 815 रिक्तियां आईटीआई उत्तीर्ण ट्रेड अपरेंटिस के पद के लिए हैं और 60 फ्रेशर ट्रेड अपरेंटिस के लिए हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए।
अगर कोई भी उम्मीदवार किन्हीं कारणों के चलते इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर पाया है, तो नीचे बताए तरीके से आज शाम 05:00 बजे से पहले पहले आवेदन कर सकता है।
ऐसे करें आवेदन
- आधिकारिक वेबसाइट – www.westerncoal.in पर जाएं
- होमपेज पर करियर टैब पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपरेंटिस टैब पर क्लिक करें।
- स्क्रीन पर एक नया पेज प्रदर्शित होगा।
- “Notification for inviting applications for Trade Apprenticeship Training under the Apprentices Act 1961” के अंतर्गत आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- आवेदन पत्र भरें।
- सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
- फॉर्म सबमिट कर दें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट ले लें।