हल्द्वानी का मुख्य बाजार तीसरे दिन भी रहा बंद, कारोबार प्रभावित; इंटरनेट सेवा शुरू होने से मिली राहत
हल्द्वानी का मुख्य बाजार लगातार तीसरे दिन भी बंद रहा। बाजार जाने वाले हर मार्ग पर पुलिस का पहरा रहा। किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं मिली।
पुलिस पहरे में हल्द्वानी का मुख्य बाजार लगातार तीसरे दिन भी बंद रहा। बाजार जाने वाले हर मार्ग पर पुलिस का पहरा रहा। किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं मिली। हालांकि प्रशासन की ढील पर रविवार को नैनीताल रोड में बांए साइड की कुछ दुकानें जरूर खुली रहीं।
मुख्य बाजार और कफ्यूग्रस्त क्षेत्र को छोड़कर शहर के अन्य इलाकों में दुकानें खुलने से लोगों को काफी राहत मिली। बृहस्पतिवार शाम को हुए उपद्रव के समय से बाजार बंद हो गया था। शुक्रवार को भी बाजार बंद रहा। शनिवार को साप्ताहिक बंदी और फिर रविवार को कुछ जगहों पर आंशिक ढील के कारण बाजार में प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद रहे। व्यापारी संगठन चाहते हैं कि जल्द से जल्द पूरे बाजार को खोल दिया जाए। हालांकि प्रशासन की ओर से स्थिति सामान्य होने की प्रकिया के तहत रविवार को अलग-अलग जगहों पर ढील दी गई। इधर लगातार तीन दिन बाजार बंद रहने से करोड़ों के नुकसान की बात कही जा रही है। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा ने बताया कि कुमाऊं की मंडी से ही असल व्यवसाय शुरू होता है। तीन दिन बाजार बंद रहने से करीब 14 करोड़ से अधिक के नुकसान की आशंका है।
तीसरे दिन ट्रांसपोर्ट कारोबार हुआ शुरू
तीसरे दिन ट्रांसपोर्ट कारोबार शुरू हुआ। स्पेयर पार्ट की दुकानें शाम चार बजे तक खुली रहीं। हालांकि पहले दिन रविवार को केवल 10 प्रतिशत ही कारोबार हुआ है। रविवार सुबह टीपी नगर से करीब 50 भार वाहन पर्वतीय जिलों के लिए सामग्री लेकर निकले। देवभूमि कुमाऊं ट्रक आनर्स वेलफेयर महासंघ कुमाऊं मंडल प्रवक्ता हरजीत सिंह चड्ढा ने बताया कि दो दिन में छह से सात करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ है। लेकिन रविवार को कुछ वाहन चालक पहाड़ को सामग्री लेकर निकले लेकिन उनकी संख्या काफी कम रही।
कफ्यूग्रस्त इलाके में हुई सब्जी की सप्लाई
नवीन सब्जी मंडी से रविवार को कर्फ्यूग्रस्त इलाके में सब्जी और अन्य सामग्री की सप्लाई हुई। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के नेतृत्व में मंडी टीम ने सुबह फोर्स के बीच कर्फ्यूग्रस्त इलाके में दो वाहनों में राहत सामग्री वितरित की। नवीन मंडी से भी रविवार को पहाड़ की ओर सब्जी और खाद्यान के वाहन गए। प्रभारी मंडी सचिव भुवन गोस्वामी ने बताया कि रविवार को दिल्ली, महाराष्ट्र समेत अन्य मैदानी इलाकों से छोटे-बड़े करीब सौ वाहनों में सब्जी और खाद्यान पहुंचा।
सहालग का सामान नहीं खरीद पा रहे लोग
सहालग सीजन के चलते पहाड़ की अधिकतर खरीदारी हल्द्वानी से ही होती है। तीन दिनों से बाजार बंद होने से हल्द्वानी समेत पहाड़ के लोग सहालग का सामान नहीं खरीद पा रहे हैं। व्यापारियों का कहना है कि पहाड़ से लोग बार बार बाजार खुलने की तिथि पूछ रहे हैं। इधर सहालग वाले कई घरों से बाजार में कपड़े सिलाने दिए गए हैं। बाजार बंद होने से उन्हें कपड़े नहीं मिल पा रहे हैं। प्रदेश जीएसटी प्रभारी व्यापार मंडल प्रमोद अग्रवाल गोल्डी ने असमाजिक तत्वों को कठोर दंड देने के साथ ही सुरक्षा चौकसी बढ़ाते हुए बाजार को खोलना चाहिए।