रामनगर नेशनल हाईवे पर बाघ की दहशत, हरिद्वार से जल लेकर आने वाले कांवड़ियों को मिला एस्कॉर्ट
रामनगर में काशीपुर-बुआखाल नेशनल हाइवे 309 पर इन दिनों बाघ की दहशत है (Tiger terror on National Highway Ramnagar)। कुछ दिनों बाघ युवक को बाइक से खींच ले गया था। ऐसे में वन महकमे ने हरिद्वार से जल लेकर आने वाले कांवड़ियों को विशेष सुरक्षा देने का निर्णया लिया है।
सोमवार सुबह सुरक्षा के बीच पहुंचाए गए कावंड़िए
सोमवार को बिजरानी जोन के रेंजर बिरेंदर पाल के नेतृत्व में टीम ने कांवड़ियों को मोहान, चुकुम व सुंदरखाल तक कड़ी सुरक्षा में पहुंचाया। यह क्रम सभी कांवड़ियों के आने तक जारी रहेगा।
अमरोहा के पर्यटक का हुआ था शिकार
नेशनल हाइवे 309 पर पनोद नाले से मोहान तक बाघ की दहश है। अमरोहा के पर्यटक का शिकार होने के बाद बाघ के हमले का खतरा बढ़ गया है। जिसे पकडऩे के लिए रेस्क्यू अभियान भी चलाया गया। लेकिन टीम को सफलता नहीं मिल पाई।
कार्बेट टाइगर रिजर्व कार्यालय में रविवार को एसडीएम गौरव चटवाल, निदेशक धीरज पांडे की मौजूदगी में हुई बैठक में विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने सावन के महीने में हरिद्वार से जल लेकर आने वाले कांवडिय़ों की सुरक्षा पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि बाघ के दहशत को देखते हुए कांवड़ियों को सुरक्षा देने की जरूरत है।
बाघ को कर लिया गया था ट्रेस
कार्बेट टाइगर रिजर्व निदेशक धीरज पांडे ने बाघ को पकडऩे के लिए विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाई के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बाघ को पकडऩे के लिए रेस्क्यू टीम मुस्तैदी से जुटी है। बाघिन को ट्रैस भी कर लिया गया था, लेकिन बारिश की वजह से व्यवधान उत्पन्न हो गया
ऐसे सुरक्षा देगा वन महकमा
हरिद्वार से आने वाले सुंदरखाल, मोहान, चुकूम गांव के कांवडिय़ों को आमडंडा में रोका जाएगा। उन्हें आमडंडा से विभागीय गाड़ी में बैठाकर या एस्कार्ट करके ले जाया जाएगा। इसके लिए विभागीय कर्मियों को निदेशक द्वारा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।