‘द वैक्सीन वॉर’ पर कुछ भी बोलने से साफ मुकर गईं अदा शर्मा
अदा शर्मा ने कहा कि, ‘मैंने ‘द केरल स्टोरी’ के बाद से सीखा है कि फिल्म देखे बिना कोई कमेंट नहीं करना चाहिए, क्योंकि मेरी फिल्म के साथ ऐसा ही हुआ था, लोगों ने टीजर देखने के बाद इसका काफी विरोध किया था’।
विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ इन दिनों सिनेमाघरों में चल रही है। अनुपम खेर, नाना पाटेकर और पल्लवी जोशी जैसे सितारों से सजी इस फिल्म को दर्शकों से मिलीजुली प्रतिक्रिया मिल रही है। इस बीच इस फिल्म को लेकर ‘द केरल स्टोरी’ फेम अभिनेत्री अदा शर्मा भी चर्चा में आ गई हैं। दरअसल, हाल ही में इस फिल्म को लेकर अदा से पूछा गया तो उन्होंने कोई भी टिप्पणी देने से इनकार कर दिया और बाकायदा इसकी वजह भी बताई।
इसलिए प्रतिक्रिया देने से बचीं अदा
बता दें कि ‘द केरल स्टोरी’ का विवेक अग्निहोत्री ने जमकर समर्थन किया था। मगर, जब उनकी फिल्म आई है तो अदा शर्मा कुछ भी कहने से बचीं। इसकी वजह ये है कि अभी तक उन्होंने यह फिल्म देखी ही नहीं है। और फिल्म बिना देखे वह कुछ भी कहना नहीं चाहती हैं। बातचीत के दौरान अदा से पूछा गया कि आपने फिल्म का ट्रेलर देखा है? इस पर उन्होंने जवाब दिया, ‘हां’। इसके बाद एक्ट्रेस से फिल्म को लेकर सवाल किया गया। जिसका एक्ट्रेस ने जवाब देने से मना कर दिया।
अदा शर्मा ने कही यह बात
अदा शर्मा ने कहा कि, ‘मैंने ‘द केरल स्टोरी’ के बाद से सीखा है कि फिल्म देखे बिना कोई कमेंट नहीं करना चाहिए, क्योंकि मेरी फिल्म के साथ ऐसा ही हुआ था, लोगों ने टीजर देखने के बाद इसका काफी विरोध किया था। इसके बाद मैंने सीख लिया की पूरी फिल्म देखने के बाद ही मैं कुछ कहूंगी’। हालांकि, स्पष्ट कर दें कि अभिनेत्री का यह इंटरव्यू तब का है, जब उन्होंने यह फिल्म नहीं देखी थी।
बॉक्स ऑफिस पर है सुस्त रफ्तार
नाना पाटेकर, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर और राइमा सेन स्टारर फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ उस समय की फिल्म है, जब देश कोरोना का वैक्सीन बनाने में लगा हुआ था। इस फिल्म में इस दौरान के संघर्षों को दिखाया गया है। 28 सितंबर को रिलीज हुई विवेक अग्निहोत्री की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुस्त रफ्तार में है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म का अब तक का कलेक्शन करीब 7.47 करोड़ रूपये है।