राजनीति पर ट्विंकल खन्ना से अलग सोच रखते हैं अक्षय कुमार, अभिनेता ने बताया कैसे होती है ,
राजनीति देश का एक ऐसा मुद्दा है, जो भारत के कोने-कोने में चर्चा का विषय बना रहता है। चाहे फिर वो नुक्कड़ पर बैठे व्यक्ति हों…ऑफिस के कर्मचारी हों या फिर घर में बसा परिवार। राजनेताओं और राजनीति के बारे में बातें सभी लोग करते हैं और यह विचार-विमर्श कब बहस में परिवर्तित हो जाता है किसी को पता नहीं लगता। यह बहस कब.. कहां और किसके बीच में हो जाए यह तय नहीं किया जा सकता…यहां तक की राजनीति ने पति-पत्नी के रिश्ते को भी नहीं छोड़ा है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि सभी की पसंद अलग-अलग होती है। इस मुद्दे से बॉलीवुड स्टार्स भी अछूते नहीं हैं, इसका हालिया उदाहरण हमारे सामने अक्षय कुमार ने ट्विंकल खन्ना और अपने बीच राजनीतिक मतभेदों पर खुलकर बात की। चलिए जानते हैं अक्षय कुमार ने क्या कहा…
इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे अक्षय कुमार फिल्म का खूब प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। ऐसे में अभिनेता लगातार इंटरव्यू दे रहे हैं। इस दौरान एक साक्षात्कार में अक्षय कुमार ने पत्नी ट्विंकल खन्ना और उनके बीच पॉलिटिकल डिफरेंस पर खुलकर बात की और बताया कि वह इससे कैसे डील करते हैं। अक्षय कुमार ने न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि वह ट्विंकल के साथ राजनीति पर चर्चा करने से बचते हैं क्योंकि उनके विचार अलग-अलग हैं।
अक्षय कुमार ने इस इंटरव्यू में खुलासा किया कि उनके और ट्विंकल के विचार राजनीति के मामले में बिल्कुल अलग हैं। अभिनेता बोले, ‘राजनीति पर मेरी पत्नी के विचार मुझसे अलग हैं इसलिए मैं एक-दूसरे पर थोपता नहीं हूं। हम ऐसी चर्चाओं से बचने की कोशिश करते हैं क्योंकि उस पर बातचीत करने का कोई मतलब नहीं है। आप जानते हैं कि दूसरा व्यक्ति भी ऐसा ही सोचता है और मैं अलग तरीके से सोचता हूं।’
खिलाड़ी कुमार ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘जब हम खुशी से रहते हैं, तो वे कहते हैं कि हमें कभी भी कुछ भी एक-दूसरे से छुपाकर नहीं रखना चाहिए। लेकिन, मैं कहता हूं कि कभी-कभी ऐसा करना जरूरी है क्योंकि इसका कोई समाधान नहीं है। इसे छिपाकर रखें और खुशी से जिएं।’ बता दें, अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना 17 जनवरी 2001 को शादी के बंधन में बंधे थे। उनके दो बच्चे भी हैं। अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता की फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ इस समय सिनेमाघरों में लगी हुई है। अभिनेता और परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है, लेकिन दर्शकों का दिल जीतने में विफल रही है। इसके बाद अक्षय तमिल ड्रामा ‘सोरारई पोटरू’ के हिंदी रीमेक में नजर आएंगे, जिसके 16 फरवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने की बात कही जा रही है। इसके साथ ही अभिनेता के पास टाइगर श्रॉफ के साथ एक एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ और एक कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ भी है।