‘सैम बहादुर’ देख भावुक हुए विक्की के पिता शाम कौशल, पोस्ट साझा कर मेघना गुलजार को कहा धन्यवाद
अभिनेता विक्की कौशल इस वक्त अपनी फिल्म ‘सैम बहादुर’ को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं।अभिनेता की यह फिल्म एक दिसंबर यानी कल सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं, कल रात मुंबई में इसकी एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें अभिनेता के परिवार सहित इंडस्ट्री के कई सेलेब्स शामिल हुए थे। स्क्रीनिंग के कुछ समय बाद ही विक्की कौशल के भाई सनी कौशल ने फिल्म का रिव्यू दिया था। वहीं, अब अभिनेता के पिता शाम कौशल ने पोस्ट साझा कर फिल्म का रिव्यू दिया है। शाम कौशल ने लिखा कि भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित यह फिल्म अवश्य देखनी चाहिए।
‘सैम बहादुर’ को लेकर कही यह बात
शाम कौशल ने अपने बेटे की फिल्म सैम बहादुर का रिव्यू साझा करने के लिए सोशल मीडिया हैंडल का सहारा लिया है। शाम कौशल ने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर विक्की कौशल की फिल्म से एक तस्वीर साझा कर फिल्म का रिव्यू दिया। अभिनेता के पिता ने लिखा, ‘कल विक्की बेटे की फिल्म सैम बहादुर देखी। फिल्म देखकर बहुत विनम्र, धन्य और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। भारत के पहले फील्ड मार्शल के जीवन पर आधारित यह फिल्म अवश्य देखी जानी चाहिए।’
निर्देशक को कहा धन्यवाद
शाम कौशल ने फिल्म की तारीफ करते हुए सैम बहादुर की निर्देशक मेघना गुलजार को धन्यवाद कहा। इसके अलावा अभिनेता के पिता ने सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख के अभिनय की भी तारीफ की। बता दें कि इस फिल्म में फातिमा सना शेख को पूर्व भारतीय प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी और सान्या मल्होत्रा को सैम की प्रेमिका के रूप में दिखाया गया है।
एनिमल से होगा सैम बहादुर का टकराव
बता दें कि विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’ एक दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित पीरियड ड्रामा में विक्की ने भारत के पहले फील्ड मार्शल की मुख्य भूमिका निभाई है। इस फिल्म में विक्की कौशल के अलावा सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख, नीरज काबी, एडवर्ड, गोविंद नामदेव और मोहम्मद जीशान अय्यूब भी अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है। सैम बहादुर का टकराव रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल से होने वाला है।