सोने की बढ़ती कीमतों के बीच महिलाओं को पसंद आ रही इस तरह की आर्टिफिशियल ज्वेलरी
अगर आप भी नए और लेटेस्ट ट्रेंड के साथ अपने लुक को और भी ज्यादा बेहतर बनाना चाहती हैं तो आपको अलग-अलग तरह की एक्सेसरीज को अपने लुक के साथ मैच करना होगा।
खूबसूरती को बढ़ाने के लिए मेकअप ही नहीं, बल्कि गहने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, इसलिए किसी विशेष अवसर पर कुछ खास दिखने के लिए नए ट्रेंड्स को जानना जरूरी होता है। आजकल फ्यूजन लुक चलन में है। शादी का सीजन हो या फिर त्योहार का, गहनों के बिना महिलाओं का श्रृंगार अधूरा होता है।
महिलाओं को फैशनेबल कपड़े के साथ ट्रेंडिंग ज्वेलरी पहनना बहुत पसंद होता है, लेकिन सोने की लगातार बढ़ती कीमतों के कारण महिलाओं के बीच आर्टिफिशियल ज्वेलरी इन दिनों काफी ट्रेंड कर रही हैं। शादियों और त्योहारों का सीजन आने वाला है। अगर आप भी नए और लेटेस्ट ट्रेंड के साथ अपने लुक को और भी ज्यादा बेहतर बनाना चाहती हैं तो आपको अलग-अलग तरह की एक्सेसरीज को अपने लुक के साथ मैच करना होगा। आइए जानते हैं ज्वेलरी के लेटेस्ट ट्रेंड्स।
विंटेज ज्वेलरी
ज्वेलरी का चलन लगातार विकसित हो रहा है लेकिन कुछ ऐसी ज्वेलरी भी हैं, जो हमेशा पसंद की जाती हैं। इनमें से एक है विंटेज ज्वेलरी। इसे क्लासिक्स ज्वेलरी या ट्रेडिशनल ज्वेलरी भी कहा जाता है। विंटेज ज्वेलरी के प्रति लगाव, सोने के प्रति प्रेम और रत्नजड़ित पत्थरों की लोकप्रियता साल-दर- साल बढ़ती ही जा रही है, ये गहने काफी रिच और रॉयल लुक देते हैं। विंटेज ज्वेलरी कभी भी चलन से बाहर नहीं होती है। आप अपनी मां और दादी के गहनों को भी एकदम नया लुक दे सकती हैं।
इवैल आई ज्वेलरी
आपने एक कहावत सुनी होगी कि किसी की नजर न लगे। प्राचीन समय से हमारे समाज में बुरी नजर से बचाने के लिए इस ज्वेलरी का उपयोग होता आ रहा है। कुदृष्टि नाम से मशहूर आंख के आकार में बने ये चार संकेंद्रित वृत्त बुरी नजर से बचने के लिए पहना जाता है। आजकल इसका चलन भी काफी देखने को मिल रहा है और आप भी इसे अब ब्रेसलेट, ईयररिंग, मंगलसूत्र को स्टाइल करके पहन सकती हैं।