हाईवे चौड़ीकरण में बाधक मजार पर चला बुलडोजर, घटों चली कार्रवाई; पुलिस बल रहा तैनात

काशीपुर से रामनगर तक सड़क का चौड़ीकरण होना है। ब्लॉक दफ्तर के पास सड़क से सटी एक मजार इस कार्य में बाधक बन रही थी। हाईवे चौड़ीकरण में बाधक बनी मजार को प्रशासन की टीम ने मंगलवार को हटा दिया।
पीरूमदारा इलाके में हिम्मतपुर ब्लॉक के पास हाईवे चौड़ीकरण में बाधक बनी मजार को प्रशासन की टीम ने मंगलवार को हटा दिया। पुलिस बल तैनात कर सुबह प्रशासन की टीम ने बुलडोजर चलवाकर इस जगह को समतल करवा दिया। बुआखाल हाईवे (309) पर काशीपुर से रामनगर तक सड़क का चौड़ीकरण होना है। ब्लॉक दफ्तर के पास सड़क से सटी एक मजार इस कार्य में बाधक बन रही थी। चौड़ीकरण करते हुए सड़क निर्माण से पहले जमीन अधिग्रहण और अतिक्रमण हटाने का काम चल रहा है। चौड़ीकरण की जद में आई मजार को हटाने के लिए उसके मुजाबिर अनीस को नियमानुसार तीन बार नोटिस दिए गए। इसके बावजूद मजार नहीं हटाने पर खुद ही कार्रवाई करना तय हुआ।
एसडीएम राहुल शाह ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब सात बजे बुलडोजर लेकर प्रशासनिक और पुलिस अफसर बल के साथ मौके पर पहुंचे। मजार पर मौजूद धार्मिक प्रवृत्ति की सभी सामग्री गरिमापूर्ण ढंग से मजार के मुजाबिर की सुपुर्दगी में दी गई। इसके बाद मजार और उसके ऊपर बने ढांचे को जेसीबी मशीन की मदद से हटाते हुए जगह को समतल किया गया।
0-15 साल पुरानी थी मजार
एसडीएम ने बताया कि लोगों के अनुसार यह मजार 10 से 15 साल पुरानी थी। इसे हटाने के दौरान किसी तरह को विरोध देखने को नहीं मिला। एसडीएम ने कहा, नेशनल हाईवे चौड़ीकरण का कार्य जल्द ही शुरू होने जा रहा है। ऐसे में हाईवे किनारे आने वाली सभी बाधाओं को दूर किया जा रहा है।
17 सौ पेड़ों पर भी होना है फैसला
प्रशासनिक अफसरों के मुताबिक चौड़ीकरण के काम में रामनगर और काशीपुर प्रभाग में सड़क किनारे के 17 सौ पेड़ों पर भी जल्द फैसला होना है। इनमें से ज्यादातर पेड़ों को शिफ्ट किया जाएगा, कुछ को काटा भी जा सकता है।
कार्रवाई के दौरान ये रहे मौजूद
अतिक्रमण हटाए जाने की टीम में एसडीएम राहुल शाह, पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह भंडारी, एनएच के सहायक अभियंता मनोज भट्ट, तहसीलदार कुलदीप पांडे, कोतवाल अरुण कुमार सैनी, एसआई मोहम्मद यूनुस, मनोज नयाल सहित मौके पर भरी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।