
दीपावली पर वायु की गुणवत्ता की निगरानी के लिए उत्तराखंड पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने तैयारी पूरी कर ली है।
बोर्ड के सदस्य सचिव एसपी सुबुद्धि ने सभी क्षेत्रीय अधिकारियों को दीपावली के छह या सात दिन पहले से और सात दिन बाद तक वायु की गुणवत्ता की निगरानी करने का आदेश जारी किया है। उम्मीद है कि सोमवार या मंगलवार से निगरानी शुरू कर दी जाएगी।
उत्तराखंड पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव सुबुद्धि के अनुसार, देहरादून समेत प्रदेश में सात स्थानों पर वायु की गुणवत्ता की थर्ड पार्टी मानिटरिंग (निगरानी) की जाएगी।
दीपावली पर पटाखों का शोर कितने डेसिबल तक जा रहा है, इसके लिए 36 जगह ध्वनि प्रदूषण की निगरानी की जाएगी। वायु की गुणवत्ता की निगरानी संबंधित अवधि में 24 घंटे की जाएगी। ध्वनि प्रदूषण की निगरानी दीपावली से पहले किसी एक दिन और दीपावली के दिन शाम को छह बजे से रात 12 बजे तक की जाएगी।
- देहरादून (दो जगह)
- ऋषिकेश
- हरिद्वार
- काशीपुर
- रुद्रपुर
- हल्द्वानी
- एसओटू (सल्फर डाईआक्साइड)
- एनओएक्स (नाइट्रोजन डाईआक्साइड)
- पीएम-10 व पीएम-2.5
- मेटल (पीएम-10 में), लैड, निकिल, आर्सेनिक
- मेटल (2.5 में), एल्यूमिनियम, बोरियम, आयरन