अपने आप गायब हो रहे गूगल ड्राइव के डाटा, पूरी दुनिया के यूजर्स हुए परेशान
Google ने अपने एक बयान में कहा है कि उसे इस बात की जानकारी मिली है कि कुछ यूजर्स के ड्राइव डाटा डिलीट हुए हैं। यह दिक्कत अधिकतर गूगल ड्राइव के डेस्कटॉप यूजर्स के साथ हुई है। गूगल ने कहा है कि जल्द ही एक नया अपडेट जारी किया जाएगा।
यदि आप भी गूगल अकाउंट होल्डर हैं और अपनी फोटो-वीडियो का बैकअप गूगल ड्राइव पर लेते हैं तो सतर्क हो जाएं। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि गूगल ड्राइव में कोई दिक्कत आई है जिसके कारण यूजर्स के डाटा अपने आप डिलीट हो रहे हैं। कई यूजर्स ने इसकी शिकायत की है। Google ने भी स्वीकार किया है कि किसी बग के कारण ऐसा हो रहा है और इसकी जांच चल रही है।
Google ने अपने एक बयान में कहा है कि उसे इस बात की जानकारी मिली है कि कुछ यूजर्स के ड्राइव डाटा डिलीट हुए हैं। यह दिक्कत अधिकतर गूगल ड्राइव के डेस्कटॉप यूजर्स के साथ हुई है। गूगल ने कहा है कि जल्द ही एक नया अपडेट जारी किया जाएगा।
इस बग से बचने का तरीका क्या है?
पहला काम तो यही है कि आप अपने गूगल ड्राइव के डाटा का बैकअप अपने सिस्टम पर ले लें। यदि किसी कारण से ड्राइव से डाटा डिलीट भी हो जाता है तो आपका डाटा आपके कंप्यूटर पर सुरक्षित रहेगा।
व्हाट्सएप बैकअप के लिए देने होंगे पैसे
बता दें कि हाल ही में WhatsApp ने अपनी टर्म एंड सर्विसेज को अपडेट कर दिया है। यह अपडेट एंड्रॉयड एप में WhatsApp चैट बैकअप को लेकर है। नए अपडेट के मुताबिक गूगल ड्राइव में WhatsApp चैट का बैकअप अब फ्री नहीं होगा। WhatsApp एंड्रॉयड का चैट बैकअप अब गूगल ड्राइव की स्टोरेज में ही शामिल होगा यानी महज 15 जीबी मे ही आपको WhatsApp चैट का बैकअप लेना होगा और जीमेल, गूगल ड्राइव आदि के डाटा को सेव करना होगा। इससे अधिक की स्टोरेज के लिए पैसे खर्च करने होंगे।