Google बंद कर रहा जीमेल का यह 10 साल पुराना फीचर
इस मोड में जीमेल वाले पेज पर ही सर्च, इमेज, मैप्स जैसे गूगल के एप का सपोर्ट मिलता है। एचटीएमएल मोड को स्लो इंटरनेट कनेक्शन और पुराने ब्राउजर के लिए डिजाइन किया गया था। इस मोड में जीमेल स्मॉल टेक्स्ट में नजर आता है।
यदि आप भी जीमेल इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। गूगल अपने Gmail के 10 साल पुराने एक फीचर को बंद करने जा रहा है। गूगल जीमेल के बेसिक HTML व्यू को खत्म करने जा रहा है। इसकी शुरुआत जनवरी 2023 से होगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Gmail का बेसिक HTML व्यू यूजर्स को ई-मेल को अलग तरीके से दिखाता है।
इस मोड में जीमेल वाले पेज पर ही सर्च, इमेज, मैप्स जैसे गूगल के एप का सपोर्ट मिलता है। एचटीएमएल मोड को स्लो इंटरनेट कनेक्शन और पुराने ब्राउजर के लिए डिजाइन किया गया था। इस मोड में जीमेल स्मॉल टेक्स्ट में नजर आता है। यह काफी पुराना मोड है जिसका इस्तेमाल अब ना के बराबर हो रहा है। इसलिए अब गूगल इसे बंद करने जा रहा है।
Google ने अपने सपोर्ट पेज पर इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि जनवरी 2024 से स्टैंडर्ड व्यू मोड ही उपलब्ध रहेगा। अब ब्राउजर या जीमेल एप में डिफॉल्ट रूप से स्टैंडर्ड मोड ही मिलेगा। आमतौर पर ब्राउजर में जीमेल लॉगिन करने पर दिखने वाले बेसिक एचटीएमएल मोड को खत्म किया जा रहा है। फिलहाल यदि आप जीमेल को HTML मोड में देखना चाहेंगे तो गूगल आपको पहले अलर्ट देगा।
HTML वर्जन में नहीं मिलते ये फीचर्स
एचटीएमएल वर्जन में स्पेल चेक, चैट, सर्च फिल्टर, कीबोर्ड शॉर्टकट और टेक्स्ट फॉर्मेटिंग जैसे कई सारे फीचर्स नहीं मिलते हैं। जीमेल के एचटीएमएल वर्जन के अलावा गूगल अपने Google Podcasts को भी बंद करने जा रहा है। गूगल पॉडकास्ट एप को 2024 के अंत तक बंद कर दिया जाएगा।